Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये 3 आसान स्टेप्स
Skin Care Tips: अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा बेदाग रहे और ग्लोइंग दिखे तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे कोरियन स्किन केयर टिप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं.
Skin Care Tips: हर व्यक्ति चाहे वो महिला हो या पुरुष सब यह चाहते हैं कि उनकी स्किन हमेशा ग्लोइंग दिखे. एक अच्छी स्किन व्यक्ति के आत्मविश्वास को भी बढ़ा देती है. वर्तमान समय में सबकी नजर कोरियन स्किन केयर रूटीन पर बहुत अधिक है, ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरिया में रहने वाले लोगों की स्किन बेदाग होती है और हमेशा ग्लोइंग दिखाई देती है. भारत में भी लोग ऐसी ही स्किन पाना चाहते हैं, इसलिए आज-कल भारतीय लोगों का ध्यान कोरियन स्किन केयर रूटीन पर बहुत अधिक है और व्यक्ति हर वो चीज अपनाना चाहते हैं, जिसका इस्तेमाल कोरियन लोग अपनी स्किन केयर रूटीन में करते हैं. अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा बेदाग रहे और ग्लोइंग दिखे तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे कोरियन स्किन केयर टिप्स के बारे में बताया जा रहा है, जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप-1
कोरिया के लोगों की तरह बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको नियमित रूप से अपनी स्किन को स्टीम सेशन देना चाहिए, ऐसा करने से चेहरे के बंद छिद्र खुलते हैं, जिससे स्किन में मौजूद धूल के कण बाहर निकल जाते हैं और चेहरे का रंग भी हल्का हो जाता है. स्टीम सेशन लेने से, पिंपल्स के कारण चेहरे में हुए दाग के निशान भी कम होते हैं और और चेहरे पर प्राकृतिक निखार भी आता है.
Also read: Parenting Tips: बच्चों को किताब पढ़ने के लिए करें प्रेरित, इन चीजों में होगा फायदा
Also read: इन कारणों से पूजा-पाठ में किया जाता है गेंदे के फूल का इस्तेमाल
स्टेप-2
कोरिया के लोग अपनी स्किन को अच्छा बनाने के लिए अपने चेहरे को फेस वॉश से धोने के बाद वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करते हुए अपने चेहरे को पोंछते हैं. चेहरे को पोंछने के लिए वो जिस वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करते हैं, उसे वो सबसे पहले गुनगुने पानी में डूबाए रखते हैं और उसके बाद उससे अपनी स्किन को अच्छे तरीके से पोंछते हैं, ऐसा करने से स्किन में मौजूद सारी अशुद्धियां दूर हो जाती है और स्किन ग्लोइंग नजर आती है.
स्टेप-3
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनी स्किन को वॉश करने के बाद उसे मॉइस्चराइज करना भी बहुत जरूरी है. कोरियन लोग अपनी स्किन केयर रूटीन से कभी-भी इस स्टेप को स्किप नहीं करते हैं. अगर आप भी अच्छी स्किन पाना चाहते हैं, तो आपको भी इस स्टेप पर विशेष ध्यान देना चाहिए और कभी-भी इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.
Also read: Vastu Tips: इन चीजों का दान करने से बदल जाती है किस्मत