Skin Care Tips for Hartalika Teej: मलाई फेस पैक से चमकाएं चेहरा, सॉफ्ट होगा स्किन

Skin Care Tips for Hariyali Teej: मलाई लगाने से चेहरे से गंदगी पूरी तरह निकल जाती है और चेहरे की त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाती है. आप इस नुस्खे को हरतालिका तीज से पहले जरूर ट्राई करें. इस पैक को लगाने के बाद त्वचा गोरा और सॉफ्ट हो जाएगा.

By Bimla Kumari | September 2, 2024 1:30 PM

Skin Care Tips for Hartalika Teej: कई लोगों को दूध के साथ मलाई खाना पसंद होता है, हालांकि इसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जा सकता है. मलाई की मदद से चेहरे को नमी मिलती है. इसके अलावा मलाई लगाने से चेहरे से गंदगी पूरी तरह निकल जाती है और चेहरे की त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाती है. आप इस नुस्खे को हरतालिका तीज से पहले जरूर ट्राई करें. इस पैक को लगाने के बाद त्वचा गोरा और सॉफ्ट हो जाएगा. जो आपकी खूबसूरती को चार गुणा बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कैसे तैयार करें पैक.

मलाई से 3 तरह के फेस पैक तैयार करें

Skin care tips for hartalika teej: मलाई फेस पैक से चमकाएं चेहरा, सॉफ्ट होगा स्किन 5

दूध की मलाई और शहद

मलाई और शहद का मिश्रण चेहरे की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे चेहरे की गहराई से नमी आएगी और कमाल का निखार भी मिलेगा. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए मलाई और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट तक लगा रहने देने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

Skin care tips for hartalika teej: मलाई फेस पैक से चमकाएं चेहरा, सॉफ्ट होगा स्किन 6

also read: Ganesh Idol Colors: बप्पा के अलग-अलग रंगों की मूर्ति का क्या…

दूध की मलाई और हल्दी

अगर आप मलाई के साथ हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो रूखी त्वचा भी मक्खन जैसी मुलायम हो जाएगी. इसके लिए एक चम्मच मलाई में 2 चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट तक रखें और आखिर में ठंडे पानी से धो लें.

also read: Vastu Tips: घड़ी बनाएगा रंक से राजा, जानें किस दिशा और किस रंग की…

दूध मलाई और बेसन

Skin care tips for hartalika teej: मलाई फेस पैक से चमकाएं चेहरा, सॉफ्ट होगा स्किन 7

अगर आप अपने चेहरे पर मलाई और बेसन का फेस पैक लगाती हैं, तो आपका चेहरा सही तरीके से टोन और एक्सफोलिएट होगा. इसकी मदद से चेहरे से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और बेजान त्वचा में भी जान आ जाती है. इस फेस पैक को नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ देर सूखने के बाद साफ पानी से धो लें.’

Disclaimer: यह खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. हमने इसे लिखने में घरेलू उपायों और सामान्य जानकारी की मदद ली है. ऐसे किसी नुस्खे को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version