22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से होने लगे एलर्जी, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

Holi Skin Care Tips: रंग और गुलाल की वजह से त्वचा पर एलर्जी, जलन, खुजली आदि की समस्या होती है. साथ ही कई लोगों की त्वचा बेहद डल हो जाती है और ग्लो गायब हो जाता है. अगर आपको भी यही समस्या है तो आप इन उपायों को आजमा सकते हैं-

Holi Skin Care Tips: होली की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस साल होली (Holi 2023) 8 मार्च को मनाई जाएगी. होली को लेकर लोगों में उत्साह देखी जाती है. हालांकि आजकल रंगों और गुलाल में कई तरह के रासायनिक मिश्रण होने लगे हैं, जिसकी वजह से त्वचा को कई तरीकों से नुकसान पहुंचती है. ऐसे में रंगों की वजह से त्वचा पर एलर्जी, जलन, खुजली आदि की समस्या होती है. साथ ही कई लोगों की त्वचा बेहद डल हो जाती है और ग्लो गायब हो जाता है. अगर आपको भी यही समस्या है तो आप इन उपायों को आजमा सकते हैं-

घी या नारियल का तेल

अगर आपको भी रंगों की वजह से चेहरे पर एलर्जी जैसी परेशानी होती है तो इससे बचने के लिए आपको अपनी त्वचा पर घी या नारियल का तेल लगाना चाहिए. इससे त्वचा का रूखापन कम होगा. इसके अलावा यह खुजली, दाने आदि की समस्या में भी राहत मिलेगी.

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां भी आपके लिए बेहतरीन हो सकती हैं. आप इसे पीसकर अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरा सूखने के बाद आप इसे ठंडे पानी से धो लें.

दही और बेसन

इसे त्वचा पर लगाने के बाद कुछ देर मसाज करें और इसके बाद चेहरा धो लें. इसके बाद इस पैक को फिर से लगाएं और सूखने दें. सूखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

मसूर दाल

इसका इस्तेमाल करने के लिए मसूर की लाल मसूर की दाल को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद दाल को पीस लें और उसमें थोड़ा दूध और शहद मिला लें. अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें और इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें.

Also Read: Get Rid of Split Ends: दोमुंहे बाल होने के क्या है कारण, कैसे पाएं छुटकारा, ये है आसान Tips
एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल एलर्जी को खत्म करता है. इसके लिए आप एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने दें. इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें