20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: इन लक्षणों से पता कीजिए, आपको कोई स्किन प्रॉब्लेम तो नहीं

Skin Care Tips: कई बार ऐसा होता है कि हम किसी गंभीर समस्या को हल्के में ले लेते हैं और उस पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसा कई बार हम अपनी स्किन प्रॉब्लेम्स के साथ भी करते हैं. यहां ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बतलाया गया है, जिससे हम समझ सकते हैं कि हमें कोई स्किन प्रॉब्लेम है.

Skin Care Tips: अकसर लोग किसी को देखकर या उनकी सलाह मान कर कुछ भी प्रोडक्टस का इस्तेमाल अपने स्किन पर करने लगते हैं और इन केमिकल से भरे प्रोडक्टस के इस्तेमाल से उनकी स्किन और भी खराब हो जाती है, इसलिए कोई भी इलाज करने से पहले उस रोग का आपके शरीर में होना आवश्यक है. सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत होती है कि आप जिसे स्किन प्रॉब्लेम समझ कर उस पर दस तरह के स्किन प्रोडक्टस का इस्तेमाल कर रहें हैं, वो वास्तव में सही में गंभीर समस्या है या कुछ दिनों में खुद ठीक होने वाली है. यहां हम आपको उन लक्षणों के बारे में बतलाएंगे, जो आपको ये पहचानने में मदद करेगी की आपको कौन सी स्किन प्रॉब्लेम है.

त्वचा में कसाव या खुजली महसूस होना

अगर आपको अपनी स्किन में बहुत ज्यादा कसाव और खुजली महसूस हो रही है तो यह स्किन प्रॉब्लेम का संकेत है. इसे आप गुलाब जल लगाकर ठीक कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर अगर आपको कोई आराम नहीं मिलता है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

Also read: Health Tips: अचानक बढ़े ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करेंगे ये तरीके

Also read: How to control cholesterol: इन फलों को खाने से कंट्रोल होगा कोलेस्ट्रॉल

Also read: Protein Shake : आप घर पर आसानी से बना सकते हैं ये 5 वेज प्रोटीन शेक

चमक की कमी

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका चेहरा धीरे धीरे अपनी चमक खो रहा है और डल नजर आ रहा है तो यह भी स्किन प्रॉब्लेम हो सकता है.

सफेद धब्बे

अगर आपको अपने चेहरे पर सफेद धब्बे नजर आ रहे हैं और आप इन्हें नजरंदाज कर रहे हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि ये सफेद धब्बे बड़ी स्किन प्रॉब्लेम हो सकते हैं.

Also read: Health Tips: क्या ग्रीन टी पीना हेल्थ के लिए अच्छा है? जानिए इससे जुड़े कुछ मिथ

सूजन या स्किन का लाल होना

अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपका चेहरा अधिक लाल है या आपके चेहरे में सूजन नजर अअ रही है तो आपको तुरंत इसके इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें