24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर आसानी से बनाएं ये फेस स्क्रब

Skin Care Tips: अगर आप भी ऐसे कुछ उपायों की तलाश में है, जो आपकी स्किन को बिना किसी केमिकल उत्पादों का इस्तेमाल किए अच्छा बना सके, तो इस लेख में आपको कई ऐसे स्क्रब बनाने के तरीकों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में काफी मदद करते हैं.

Skin Care Tips: हर व्यक्ति चाहे वो लड़की हो या लड़का अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहता है और इसके लिए कई तरह के उपाय भी करता है. ग्लोइंग और अच्छी स्किन पाने के लिए कई लोग, कई तरह के स्किन केयर रूटीन को अपनी आदत बना लेते हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने स्किन पर महंगे से महंगे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इतने प्रयासों के बाद भी उन्हें अच्छी स्किन नहीं मिल पाती है, इसका सबसे बड़ा कारण है कि जिन उत्पादों का इस्तेमाल वो अपनी स्किन के फायदे के लिए करते हैं, वो दरअसल कई प्रकार के केमिकल से बनी होती है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.

ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि अपनी स्किन पर ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल किया जाए, जिनमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल ना मिला हो. अगर आप भी ऐसे कुछ उपायों की तलाश में है, जो आपकी स्किन को बिना किसी केमिकल उत्पादों का इस्तेमाल किए अच्छा बना सके, तो इस लेख में आपको कई ऐसे स्क्रब बनाने के तरीकों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में काफी मदद करते हैं.

हल्दी और नारियल तेल

Istockphoto 1474948399 612X612 1
Credit-istock

आप अगर घर पर ही स्क्रब तैयार करना चाहते हैं, तो हल्दी और नारियल तेल के इस्तेमाल से आप एक अच्छा स्क्रब बना सकते हैं, जो स्किन को नमी प्रदान करने का काम करेगा और साथ ही ग्लोइंग भी बनाएगा. इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच हल्दी में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर स्क्रब बना लें, आप चाहे तो इसमें कुछ चीनी के दाने भी डाल सकते हैं. अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

Also read: Hair Care Tips: हीट से बालों को हुए नुकसान को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Also read: Chanakya Niti: जानिए चाणक्य के अनुसार माता-पिता को अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए

Also read: Hair Care Tips: एलोवेरा जेल और प्याज के रस का ऐसे करें इस्तेमाल, बालों के झड़ने की समस्या होगी समाप्त

केला और कॉफी

Istockphoto 1677219165 612X612 1
Credit-istock

अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राइ है, तो आप अपने चेहरे पर केले और कॉफी के इस्तेमाल से घर पर आसानी से बनने वाले इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी स्किन को जिन तत्वों की आवश्यकता है, वो प्रदान करके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक केले को मैश करें और उसमें 2 चम्मच कॉफी और 1 चम्मच शहद डालें. अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं, इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरे को धो लें.

हल्दी और चंदन

Istockphoto 2065963941 612X612 1
Credit-istock

चेहरे को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाने के लिए आप अपने चेहरे पर हल्दी और चंदन से बना फेस पैक भी लगा सकते हैं, इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन के पाउडर में 2 से 3 चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं, आप चाहें तो इसमें कुछ बूंद गुलाब जल भी मिला सकते हैं. अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें.

Also read: Besan Boondi Recipe: विश्वकर्मा पूजा के प्रसाद के लिए घर पर आसानी से बनाएं बुंदिया, यहां देखें रेसिपी

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें