29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: ड्राई स्किन को कहें अलविदा, नरम और कोमल त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Skin Care Tips: अगर आप भी ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं और इसके लिए कुछ घरेलू उपायों की तलाश कर रहे हैं, तो इस लेख में कुछ ऐसे उपाय बतलाएं जा रहे हैं, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे.

Skin Care Tips: बदलते मौसम के साथ हमारी स्किन में भी बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं. ये बदलाव कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक भी हो सकते हैं. मौसम में जब भी थोड़ी ठंडक महसूस होती है, कई लोगों की स्किन उन्हें ड्राई लगने लगती है. ड्राई स्किन की समस्या से चेहरे में सफेद रंग की परत दिखाई देने लगती और कई लोगों को अपनी स्किन में खुजली भी महसूस होती है, जिस कारण त्वचा का रंग भी लाल सा दिखाई देने लगता है. इस प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए, बाजार में कई तरह के प्रोडक्टस उपलब्ध हैं, लेकिन इन प्रोडक्टस की शुद्धता को लेकर हमेशा संदेह बना रहता है. अगर आप भी ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं और इसके लिए कुछ घरेलू उपायों की तलाश कर रहे हैं, तो इस लेख में कुछ ऐसे उपाय बतलाएं जा रहे हैं, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे.

खीरे का करें इस्तेमाल

Istockphoto 153556336 612X612 1
Credit-istock

अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो, खीरे का इस्तेमाल करके आप अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. खीरे में पाए जाने वाले विटामिन त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं और इसे अंदर से नमी भी देते हैं. जिससे रूखी त्वचा की समस्या से आराम मिलता है. खीरे का इस्तेमाल करने के लिए आप खीरे को मिक्सी में पीस कर इसका पेस्ट बना लें, इस पेस्ट में कुछ बूंद गुलाब जल की डालें और इसे अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से अपने चेहरे को धो लें.

Also read: Gujiya Recipe: इस हरतालिका तीज घर पर आसानी से बनाएं गुजिया, यहां देखें रेसिपी

Also read: Sandesh Recipe: इस विश्वकर्मा पूजा घर पर आसानी से बनाएं संदेश मिठाई, यहां देखें रेसिपी

Also read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर आपकी कलाईयों की शोभा बढ़ाएंगे ये कंगन डिजाइन

शहद का करें इस्तेमाल

Istockphoto 1402262735 612X612 1
Credit-istock

त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए शहद का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है. इसमें मौजूद तत्व स्किन में इन्फेक्शन को फैलने से रोकते हैं और चेहरे को ग्लोइंग भी बनाते हैं. रूखी त्वचा में होने वाली खुजली और लाल रंग की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में यह बहुत मदद करता है.

चेहरे पर लगाएं मलाई

Istockphoto 1389427229 612X612 1
Credit-istock

मलाई में बहुत अधिक मात्रा में वसा पाया जाता है, जो स्किन के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है. अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो आप रोज रात में सोने से पहले थोड़ी से फ्रेश मलाई को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इस घरेलू उपाय को नियमित रूप से करने से स्किन खिली-खिली सी नजर आती है और चेहरे में प्राकृतिक चमक भी दिखाई देती है.

Also read: Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज के लिए यहां से चुने ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें