Skin Care Tips: ये हैं ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ घरेलू उपाय

Skin Care Tips: अगर आप भी अपनी नाकों के ऊपर दिखने वाले ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, तो इस लेख में आपकी मदद के लिए ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बतलाया गया है.

By Tanvi | July 31, 2024 6:58 PM

Skin Care Tips: खूबसूरत और बेदाग स्किन पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखने के बाद भी हमारी स्किन वैसी नहीं बन पाती है, जैसा हम चाहते हैं. स्किन पर उम्र और बाहरी प्रदूषण का भी काफी प्रभाव पड़ता है, जिस कारण ये अपना प्राकृतिक निखार खो देती है और इसमें कई तरह की प्रॉब्लेम नजर आने लगती है, जिनमें से एक समस्या नाक के ऊपर ब्लैकहेड्स होने की भी होती है. ब्लैकहेड्स होने का मुख्य कारण हमारे नाक के ऊपर की स्किन के छिद्रों में डेड सेल्स का जमना होता है. इस लेख में आपको ब्लैक हेड्स की इस परेशानी से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपायों के विषय में बताया गया है.

Blackheads. Credit- istock.

अंडे का करें इस्तेमाल

Credit- istock

आप अपने नाक के ऊपर से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अंडे को ब्रेक करके उसके पीले वाले भाग को हटा दें. उसके बाद अंडे के सफेद वाले हिस्से को किसी ब्रश की मदद से अपने नाकों पर लगाएं. ऐसा करने के बाद उस एरिया को टिश्यू पेपर से कवर कर लें, अब टिश्यू पेपर के ऊपर भी अंडे के सफेद भाग को लगाएं. जब ये हिस्सा ड्राइ हो जाए तो उसके बाद आप टिश्यू पेपर को निकाल कर, अपनी नाक को नॉर्मल पानी से धो लें.

Also read: Beauty Tips: डार्क सर्कल हटाने के लिए फॉलो करें ये आसान घरेलू उपाय

Also read: Vastu Tips for Study Room: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा होना चाहिए आपका स्टडी रूम

Also read: Health Tips: जानिए फल में नमक डाल कर खाना सेहत के लिए अच्छा है या बुरा ?

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Baking soda. Credit – istock.

बेकिंग सोडा से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 2 चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को अपनी नाक के ऊपर 1 से 2 मिनट तक स्क्रब करें. ऐसा करने के बाद अपने नाक को गुनगुने पानी से धो लें.

हल्दी और शहद का करें इस्तेमाल

Turmeric powder. Credit – istock.

नाक के ऊपर से ब्लैकहेड्स हटाने ले लिए एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी लें, उसमें 1 चम्मच शहद और कुछ बूंद पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को जहां पर ब्लैकहेड्स है, उन जगहों पर अप्लाइ करें. इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक नाकों के ऊपर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से अपनी नाक को धो लें.

Next Article

Exit mobile version