Skin Care Tips: धूप से आने पर चेहरा हो जाता है लाल, तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Skin Care Tips: धूप से कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती है. ऐसे में हम अपना चेहरा ढककर बाहर नहीं निकलते हैं, तो चेहरे पर लाल निशान पड़ने लगते हैं. इससे चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है.

By Bimla Kumari | August 27, 2024 4:32 PM
an image

Skin Care Tips: सुबह की धूप हम सबके के लिए फायदेमंद साबित होती है, लेकिन दोपहर की धूप से कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती है. ऐसे में हम अपना चेहरा ढककर बाहर नहीं निकलते हैं, तो चेहरे पर लाल निशान पड़ने लगते हैं. इससे चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है. अगर आपकी त्वचा भी संवेदनशील है और तेज धूप के कारण आपका चेहरा डल और लाल होने लगता है, ये लेख आपके लिए बेहद खास है.

चेहरे पर दही का इस्तेमाल करें


चेहरे के लिए दही काफी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से चेहरा हाइड्रेट रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोबायोटिक गुण होते हैं जो त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं. इसलिए आप इसका पैक बनाकर रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच दही लेना है. इसमें कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर मिला लें. फिर इस पैक को चेहरे पर लगाना है. अब इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा. साथ ही आपकी त्वचा पर लाल निशान भी नहीं दिखेंगे.

also read: Vastu Tips For Office: नौकरी में तरक्की चाहिए तो अपने टेबल पर रखें ये चीजें, होंगे मालामाल

also read: Name Personality Traits: P नाम वाले लोगों की होती है खास…

चंदन


चंदन भी चेहरे को ठंडक पहुंचाता है. इसलिए आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका पेस्ट आपके चेहरे पर चमक लाता है. आप इसका पैक बनाकर भी इस गर्मी में अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लेना है. अब इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे चेहरे पर लगाना है. इसे सूखने तक चेहरे पर लगा रहने देना है. फिर पानी से चेहरा साफ कर लें. इससे आपकी त्वचा स्वस्थ रहेगी. साथ ही लाल निशान भी नहीं दिखेंगे.

नारियल तेल


नारियल तेल के साथ-साथ नारियल पानी भी चेहरे के लिए अच्छा होता है. यह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. आप इसका इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी के साथ भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है.

also read: Reduce Pigmentation: इन 5 तरीके से हटाएं पुराने से पुराना पिगमेंटेशन,…

  • अब इसमें 1/3 कप पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे चेहरे पर लगाना है. इसे चेहरे पर तब तक लगा रहने दें जब तक यह सूख न जाए. फिर पानी से चेहरा साफ कर लें. इससे चेहरे की लालिमा भी कम होती है.
  • अगर आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी त्वचा स्वस्थ रहेगी. साथ ही गर्मियों में आपके चेहरे पर लालिमा भी नहीं दिखेगी. इसलिए आपको इसे आजमाना चाहिए, लेकिन इससे पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए.
Exit mobile version