Skin Care Tips in Monsoon: मानसून में स्किन का रखें ऐसे ख्याल, घर पर बनाए ये 3 आसान फेस पैक
बारिश के मौसम में कई लोगों को पिंपल्स की समस्या होने लगती है. तो किसी की स्किन ऑयली होने लगती है. ऐसे में आप इन होममेड फेसपैक से पिंपल्स और ऑयली फेस से छुटकारा पा सकते है.
Skin Care Tips in Monsoon: बारिश का मौसम आते ही दिल खुश हो जाता है. गरमा-गरम चाय के साथ पकौड़े लोगों की पहली पसन्द होती है. तो दूसरी तरफ इस मौसम में स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है. बारिश में अक्सर स्किन ऑयली और और पिंपल्स की समस्या सामने आती है. ऐसे में अगर आप भी इन प्रॉब्लम को झेल रही है तो आपको बताते है होममेड फेस पैक जो आपकी काफी मदद करेंगे.
1. चंदन का फेस पैक
इसको बनाने के लिए चंदन, गुलाब जल और हल्दी की जरूरत है. इसे बनाने का तरीका आपको बताते है. यह पैक आपकी त्वचा से डार्क स्किन के साथ-साथ दाग-धब्बे भी हटाएगा.
बनाने का तरीका
-
1. ये तीनों चीजों को एक साथ मिला लें. मिवाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें.
-
2. इस पोस्ट को अपने चेहरे पर करीब आधा घंटा लगाकर रखें. उसके बाद उसे ठंडे पानी से धो लें.
2. बेसन और गुलाब जल का फेस पैक
इस फेसपैक से ऑयली स्किन वालों को ज्यादा फायदा मिलेगा. इसके लिए आपको एक एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, नींबू के रस की 2-3 बूंदें, एक-दो चम्मच गुलाब जल चाहिए.
बनाने का तरीका
एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसमें नींबू के रस की 2-3 बूंदों और 1-2 चम्मच गुलाब जल डालें. इसका पेस्ट बनाकर तैयार कर ले और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए. इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक रखे और फिर धो ले.
3. केले का पैक
इसे बनाने के लिए आपको मिंट के पत्ते और केले की जरूरत पड़ेगी.
बनाने का तरीका-
-
1. कुछ पुदीने की पत्तियों को बारीक पीसकर आधा केला उसमें मैश कर लें.
-
2. इन दोनों पेस्ट को एक साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.
-
3. इस पेस्ट को 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखे. उसके बाद इसे पानी से धो लें.