Loading election data...

Skin Care Tips: ऑइली स्किन ने छीन ली चेहरे की खूबसूरती? इस तरह पाएं छुटकारा

Skin Care Tips: अगर बारिश के इन दिनों में आपकी त्वचा ऑइली हो रही है तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने चेहरे को ऑइल फ्री बना सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 27, 2024 12:34 PM

How to get rid of oily skin: बारिश के इन दिनों में ताजगी के भरी बारिश ही नहीं देखने को मिलती है बल्कि इसके साथ ही वातावरण में ह्यूमिडिटी भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है. बारिश के दिनों में अगर हमारी स्किन के लिए सबसे बड़ी कोई समस्या है तो वह है हमारी ऑइली स्किन की समस्या. हवा में मौजूद नमी ज्यादा पसीने और सीबम प्रोडक्शन के पीछे एक मुख्य कारण बनता है. इन दोनों ही चीजों की वजह से हमारे स्किन में जो छिद्र होते हैं वह बंद हो जाते हैं और इससे हमें एक्ने और डल कॉम्प्लेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बारिश के इन दिनों में होने वाली इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकेंगे. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

अपनी स्किन को करें एक्सफोलिएट

अगर आप अपनी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको रेगुलर बेसिस पर अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए. रेगुलर एक्सफोलिएशन आपकी मदद बंद छिद्रों को खोलने में करती है. अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए एक ऐसे प्रोडक्ट को चुनने जिसमें चंदन के अंश, वॉलनट के छिलके मौजूद हों. यह आपकी स्किन टोन को बेहतर बनाने के साथ ही पिंपल्स की समस्या को कम करने में भी मदद करते हैं. आप अगर चाहें तो कॉफ़ी या फिर डी-टैन स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी स्किन को एक फ्रेश लुक प्रोवाइड करते हैं.

Also Read: Skin Care Tips: त्वचा के लिए वरदान है शहद, जानें क्या है उपयोग करने का सही तरीका

Also Read: Beauty Tips: चाहिए तमन्ना भाटिया जैसी खूबसूरत त्वचा? स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें

रेगुलर बेसिस पर चेहरे की सफाई

चेहरे की रेगुलर सफाई काफी ज्यादा जरूरी हो जाती है जब बात आती है खासकर तब जब मौसम ह्यूमिड हो. चेहरे को साफ़ करने के लिए एक ऐसे प्रोडक्ट को चुनें जिसमें नीम या फिर विटामिन-सी मौजूद हों. नीम आपके चेहरे पर प्रोड्यूस होने वाले एक्स्ट्रा ऑइल और एक्ने को कंट्रोल करता है जबकि, विटामिन-सी आपकी स्किन को ब्राइट बनाती है और डार्क स्पॉट्स को कम करती है. अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल अपनी स्किन को साफ़ करने के लिए करते हैं तो यह आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को हटाने के साथ ही आपके चेहरे को एक फ्रेश लुक प्रोवाइड करता है.

रोज करें सनस्क्रीन का इस्तेमाल

बारिश के भी इन दिनों में यह काफी जरुरी हो जाता है कि आप एक सनस्क्रीन का इस्तेमाल बिना भूले हुए करें. आप अगर चाहें तो अपने लिए हल्के जेल बेस्ड सनस्क्रीन का चुनाव कर सकते हैं. ध्यान में रखें कि आप जिस सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे है उसमें एसपीएफ 60 से ज्यादा अंकित हो. कोशिश करें कि आप जिस सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें एलोवेरा और विटामिन-सी जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों.

हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे और वह भी बिना ऑइली हुए तो ऐसे में आप एक हल्के मॉइस्चराइजर या फिर जेल को चुन सकते हैं. आप अगर चाहें तो अपने लिए टेंडर कोकोनट जेक का चुनाव कर सकते हैं. यह आपकी स्किन के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ ही आपके छिद्रों को टाइट भी बनाता है. इसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी होते हैं जो आपकी स्किन को साफ़ रखने में मदद करते हैं.

Also Read: Skin Care Tips: स्किन केयर के नाम पर कभी ना लगाएं ये चीजें, बढ़ जाएगी परेशानी

Next Article

Exit mobile version