18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care Tips: क्या आपकी भी नाक के पास की स्किन ड्राई हो जाती है, जानें क्या हो सकते हैं कारण

Skin Care Tips: कई लोगों के नाक के पास की स्किन ड्राई हो जाती है, ऐसे में जानें क्या हो सकते हैं इसके मुख्य कारण.

Skin Care Tips: हर इंसान चाहता है कि उनका चेहरा हमेशा चमकता रहे. जब चेहरे से जुड़ी कोई भी परेशानी होती है तो लोग परेशान हो जाते हैं. अक्सर कई लोगों में ये देखा जाता है कि उनके नाक के आसपास की स्किन बार-बार ड्राई होने लग जाती है. इस कारण स्किन में खुजलाहट और रेडनेस जैसा समस्याएं भी शुरु हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहें हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे क्या हो सकते हैं इसके मुख्य कारण और कैसे आप इनसे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

Fashion Tips: छोटी हाइट की वजह से आउटफिट चुनने में हो रही परेशानी, इस तरह खुद को बनाएं स्टाइलिश

: Skin Care Tips: क्या आपकी भी नाक के पास की स्किन ड्राई हो जाती है, जानें क्या हो सकते हैं कारण

नाक के पास मौजूद पोर्स

नाक के आसपास ड्राई स्किन होने का मुख्य कारण हैं नाक के पास मौजूद होने वाले पोर्स. बात दें कि बाकी स्किन की तुलना में नाक के पास ज्यादा पोर्स होते हैं. इस वजह से लोगों को ब्लैक्हेड और ऑयली नोज जैसी समस्याएं होने लग जाती हैं. जब नाक के पास ऑयल जमा होने लगता है तो वहां पर फंगस और बैकटिरिया पैदा होने लग जाता है जिस कारण नाक के पास रूखेपन की समस्या होने लग जाती है.

कम पानी का सेवन करना

अगर आप भोजन करने के बाद या बाकी के दिन में कम मात्रा में पानी पीते हैं या फिर बिल्कुल भी पानी नहीं पीते हैं तो इसके वजह से आपकी स्किन ड्राई होने लग जाती है. ध्यान रहें कि आप दिनभर में सही मात्रा में पानी का सेवन करें.

स्किन के लिए सही प्रोडक्टस यूज करना

अगर आप अपने चेहरे का ध्यान रखने के लिए फेश वॉश या मॉइस्चराइजर जैसे स्किन केयर प्रोडक्टस यूज करती हैं तो यह आपके चेहरे को ड्राई बना सकते हैं क्योंकि अगर आप फेश वॉश या मॉइस्चराइजर को अपने सर, नाक, और चीन के पास ज्यादा लगायेंगी तो ये आपकी स्किन को रूखा बना देंगे. .

ऐलर्जी या जुखाम

अगर आपको जुखाम या किसी चीज से ऐलर्जी हो रही है जिस वजह से आप अपने नाक को रुमाल से हर बार जोर से पोंछ या रगड़ रहे हैं तो ऐसा करने से आपकी स्कीन ड्राई हो जाती है और कभी-कभी उस जगह की स्किन रेड हो जाती है और उनमें पपड़ी पनपने लग जाती है.

कैसे पाएं इससे छुटकारा ?

  • नाक के पास अच्छे से मॉइस्चराइजर को यूज करें.
  • स्क्रब करते वक्त अपने नाक को ज्यादा जोर से न रगड़े.
  • ब्लैक्हेड हटाते वक्त ध्यान रखें कि आप हल्के हाथों से उसे हटायें.
  • सही मात्रा में पानी का सेवन करें.
  • नाक को पोंछने के लिए वेट वाइप्स का इस्तेमाल करें.
Yoga For Hair Loss Problems: बालों के लगातार झड़ने से हैं परेशान, तो इन योगासनों से होगा समाधान

: Skin Care Tips: क्या आपकी भी नाक के पास की स्किन ड्राई हो जाती है, जानें क्या हो सकते हैं कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें