Skin Care Tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा

Skin Care Tips: महिलाएं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या-क्या नहीं करती हैं, फिर भी सारी तरकीबें बेअसर हो जाती है.

By Shradha Chhetry | February 28, 2024 8:10 AM
an image

Skin Care Tips:अक्सर ऑयली स्किन वाले लोग चेहरे पर हो रहे मुहांसो से परेशान रहते हैं. महांसो की समस्या तब होती है जब आपकी त्वचा के छिद्र ऑयल और डेड स्किन सेल्स से भर जाते हैं. ऐसे में महिलाएं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या-क्या नहीं करती हैं, फिर भी सारी तरकीबें बेअसर हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आजमाकर आप अपनी ऑयली स्किन को मुहांसो से बचा सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है वो टिप्स.

Skin care tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा 8

Skin Care Tips: ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटिऑक्सिडेंट्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इसका सेवन न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि मुहांसो से निपटने में भी असरदार है. ये मुहांसो को कम करने मं काफी मदद करता है.

Skin care tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा 9

Skin Care Tips: टी-ट्री ऑयल

टी-ट्री ऑयल भी मुहांसो से छुटकारा पाने में काफी मदद करता है. इसमें मौजूद टीबैक्टीरियल गुण मुहांसो की रोकथाम करते हैं. बस थोड़ी सी मात्रा में इसे प्रभावित स्पोट पर लगाएं तुरंत असर देखें.

Skin care tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा 10

Skin Care Tips: एलो वेरा

एलो वेरा में सैलिसिलिक एसिडऔर सल्फर मौजूद होता है, जो मुहांसो के उपचार के लिए काफी कारगर साबित होता है. एलो वेरा जेल स्किन की ऑयलीनेस को कम करता है और मुहांसो की समस्या से भी निजात दिलाता है.

Skin care tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा 11

Skin Care Tips: नीम के पत्ते

नीम के पत्तों में एंटी-इंप्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. ऐसे में चेहरे पर इसका उपयोग मुहांसलो से लड़ने में काफी मदद करता है. नीम का पेस्ट बनाकर मुहांसो पर लगाने से इससे छुटकारा मिलता है.

Skin care tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा 12

Skin Care Tips: ऐप्पल साइडर विनेगर

सेब का सिरका भी मुहांसो को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड मुहांसो के बेटीरिया को मारता है. ऐसे में इसका नियमित उपयोग आपको चेहरे के मुहांसो से छुटकारा दिला सकता है.

Skin care tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा 13

Skin Care Tips: हल्दी

हल्दी में मौजूद एंटिसेप्टिक गुण मुहांसो की रोकथाम के लिए काफी मददगार साबित होते हैं. हल्दी और दही मिश्रित मास्क लगाने से मुहांसो से छुटकारा तो मिलता है ही, साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है.

Skin care tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा 14
अगर गलती से निगल लिया च्यूइंग गम, तो क्या होता है उसका?

: Skin Care Tips: आपकी खूबसूरती पर मुहांसो ने लगा दिया है दाग, आज ही कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा
Exit mobile version