शादी की रस्मों में दिखना चाहती हैं सबसे सुंदर? आज से ही चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक  

Skin Care Tips: अगर आप भी यह चाहती हैं कि शादी के हर इवेंट में आपकी स्किन ग्लोइंग लगे तो, इस लेख में आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताया गया है, जिसके इस्तेमाल से आप ग्लोइंग और अच्छी स्किन पा सकती हैं.

By Tanvi | November 16, 2024 4:20 PM
an image

Skin Care Tips: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन में हर व्यक्ति चाहे वो लड़का हो या लड़की यह चाहता है कि वह शादी के हर समारोह में सुंदर दिखे. सुंदरता केवल अच्छे आउट्फिट पहनने से नहीं आती है. अगर शादी के इन इवेंट्स में आपकी स्किन डल नजर आएगी तो, यह आपके शादी के लुक को पूरी तरह खराब भी कर सकती है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको अपनी स्किन केयर रूटीन पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा. इस लेख में आपको ऐसे कुछ फेस पैक्स के बारे में बताया जा रहा है, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएंगे.

बेसन और दही

Credit-istock

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अपने चेहरे पर बेसन और दही से बना फेस पैक भी लगा सकती हैं. बेसन के इस्तेमाल से चेहरे में मौजूद टैनिंग दूर होती है और चेहरे का निखार बढ़ जाता है, वहीं दही के इस्तेमाल से त्वचा को उसकी खोई हुई नमी वापस मिलती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में दो चम्मच दही डालें और अच्छी तरह से मिला लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करते हुए धो लें.

Also read: Full Hand Mehndi: इस शादी सीजन आपके हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगे ये मेहंदी डिजाइन

Also read: Hair Care Tips: बिना ड्रायर का इस्तेमाल किए मिनटों में ऐसे सुखाएं बाल

नीम फेस पैक

Credit-istock

अपने चेहरे पर निखार लाने और चेहरे को इवन टोन देने के लिए आप अपने चेहरे पर नीम फेस पैक भी लगा सकते हैं. नीम फेस पैक को बनाने के लिए, कुछ नीम की पत्तियां लें और उसे मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से धो लें.

Also read: Beauty Tips: जानिए क्या है मेकअप ब्रश की सफाई का सही तरीका

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

Credit-istock

अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बस रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा कर सोए. नियमित रूप से ऐसा करने से आप पिंपल्स की समस्या से भी दूर रहेंगे और आपके चेहरे में प्राकृतिक चमक भी नजर आएगी.

Exit mobile version