Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ऐसे करें कच्ची हल्दी का इस्तेमाल
Skin Care: अगर आप यह चाहते हैं कि आपकी स्किन प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके ग्लोइंग बनें, तो इस लेख में आपको ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, इस विषय में बतलाया जा रहा है.
Skin Care: हर व्यक्ति चाहे वो लड़का हो या लड़की सभी यह चाहते हैं कि उनकी स्किन सुंदर और ग्लोइंग दिखे. बाजार में भी ऐसे कई सारे उत्पाद मौजूद हैं जो स्किन को सुंदर बनाने का दावा करते हैं , लेकिन इन उत्पादों के इस्तेमाल से स्किन अच्छी हो जाएगी, यह कह पाना संभव नहीं है और इन उत्पादों में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान ना पहुंचा दे, इस बात की चिंता भी लोगों के मन में बनी रहती है. ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसे कुछ ऐसे उपायों के बारे में पता चले, जो स्किन को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकें. कई घरेलू उपाय भी ऐसे होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं, जिसमें कच्ची हल्दी का इस्तेमाल भी शामिल होता है. अगर आप यह चाहते हैं कि आपकी स्किन प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके ग्लोइंग बनें, तो इस लेख में आपको ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, इस विषय में बतलाया जा रहा है.
कच्ची हल्दी और नीम
अगर आपके चेहरे में पिंपल्स की समस्या हमेशा रहती है तो, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने चेहरे पर कच्ची हल्दी और नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इन चीजों के इस्तेमाल से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपको इन दोनों सामग्रियों से किसी प्रकार की कोई ऐलर्जी तो नहीं है. कच्ची हल्दी के इस्तेमाल से चेहरे में पिंपल्स फैलने का खतरा कम होता है और नीम के इस्तेमाल से पिंपल्स के दाग साफ होते हैं.
Also read: Hair Care: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए ऐसे करें तिल के तेल का इस्तेमाल
Also read: Nail Care: नाखूनों को मजबूत और लंबे बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
दही और कच्ची हल्दी
दही और कच्ची हल्दी के इस्तेमाल से स्किन में होने वाले इन्फेक्शन को दूर किया जा सकता है और इससे स्किन ग्लोइंग भी बनती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कच्ची हल्दी को कुछ देर के लिए पानी में भिगोए रखें और इसके पानी को दही में मिलाकर अपने चेहरे में लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें.
सावधानियां
कभी-भी जब आप किसी नए घरेलू उपाय को अपने चेहरे पर ट्राइ करने जाएं, तो उससे पहले अपने हाथों पर उस पेस्ट को जरूर लगा कर देखें, इससे आपको इस बात का अंदाज हो जाएगा कि यह पेस्ट आपके लिए अच्छा है या नहीं और इससे आपको किसी प्रकार की कोई ऐलर्जी तो नहीं है.
क्या रोज चेहरे पर हल्दी लगा सकते हैं ?
रोज चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल करने से चेहरे में पीलापन देखा जा सकता है, इसलिए इसके रोज इस्तेमाल से बचना चाहिए, आप चाहें तो हफ्ते में 1 से 2 बार हल्दी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं.
Also read: Feet Care: बरसात के मौसम में ऐसे रखें अपने पैरों का ख्याल, इन्फेक्शन का खतरा होगा कम