Skin Tan Home Remedies: अगर आप भी हैं टैनिंग की समस्या से परेशान, तो बेसन के ये आसान उपाय करेंगे आप का समाधान

Skin Tan Home Remedies: अगर आप भी स्किन टैन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो बेसन के साथ इन चीजों को मिलाकर आप अपने स्किन पर लगा सकते हैं.

By Pushpanjali | March 30, 2024 10:36 AM
an image

Skin Tan Home Remedies: स्किन टैनिंग की समस्या काफी आम है, खास तौर से गर्मियों के दिनों में, कुछ लोगों के हाथों पर टैनिंग होती है तो कुछ लोगों के चेहरे पर, टैनिंग से अक्सर त्वचा काफी बेजान दिखने लगती है. ऐसे में ये हैं बेसन से बनने वाले कुछ पैक जिन्हें आप आसानी से घर पर बनाकर अपने स्किन पर लगा सकते हैं, ये स्किन टैन को हटाने में आप को जादुई फायदे देगा.

Also Read: Skin Care Tips: चुटकियों में मिलेगी बेदाग त्वचा, घर पर तैयार करें ये अमेजिंग उबटन

Skin Tan Home Remedies: नींबू-बेसन का पैक

नींबू और बेसन को अच्छे से एक बाउल में मिला लें और उसके मिश्रण को अपने स्किन पर अप्लाई कर लें. हालांकि अगर आप की स्किन सेंसिटिव है तो इस पैक को न लगाएं क्योंकि नींबू से आप की स्किन में जलन की समस्या हो सकती है. इस पैक को सूखने तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें, ये आप के टैनिंग को खत्म करने में जादुई फायदे देगा.

Skin Tan Home Remedies: आलू-बेसन का पैक

एक कटोरे में थोड़ा सा बेसन लें और आलू को कद्दूकस कर के उसके रस को उसमें मिला दें, इस फेस पैक को अपनी स्किन में जहां टैनिंग है वहां अप्लाई करें और सूखने तक छोड़ दें, इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें, हफ्ते में ऐसा 2 बार करने से आप को जल्द ही टैनिंग कम होती हुई नजर आएगी.

Skin Tan Home Remedies: दूध-बेसन का पैक

एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच बेसन लें और उसमें कच्चा दूध डाल लें, अच्छी तरह से मिक्स कर के एक पेस्ट तैयार कर लें और उसे अपने शरीर में जहां भी टैनिंग हो वहां लगा लें. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार करें, आप को कम समय में अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे.

Skin Tan Home Remedies: एलो वेरा-बेसन का पैक

एक कटोरे में थोड़ा सा बेसन लें और उसमें ताजा एलो वेरा जेल मिला दें, इसमें थोड़ा सा गुलाबजाल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें, इसे चेहरे पर लगाएं, इससे आप को ठंडक का एहसास होगा साथ ही आप की स्किन से टैनिंग कम होगी और आप ग्लो करेंगे.

Also Read: Skin Care: एक हफ्ते में चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां, बस सोने से पहले करें ये काम

Exit mobile version