Skincare Tips: सेंसेटिव स्किन से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये बेस्ट स्किन केयर टिप्स

Skincare Tips: अगर आपकी भी स्किन सेंस्टिव है तो फॉलो करें ये आसान स्किन केयर टिप्स जो आपके चेहरे को हेल्दी बनाएगा और स्किन प्रॉब्लम्स को रखेगा दूर.

By Astha Singh | January 23, 2025 6:46 PM

Skincare Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखे. लेकिन प्रदूषण, बदलते मौसम और काम के कारण हमारी त्वचा को कई तरह के प्रॉब्लम्स होने लगते हैं. इसपर अगर आपकी त्वचा सेंस्टिव है तो मुशिकिलें और बढ़ जाति हैं. सेंस्टिव स्किन पर इंफेक्शन का खतरा बना रहता है ऐसे मे अगर आप अपनी स्किन की देखभाल नहीं करते हैं तो सूखापन, खुजली या जलन की समस्या हो सकती हैं. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि सेंसेटिव स्किन के लिए किस तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए. हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स बताने जा रहें हैं जिसके प्रयोग से आप सेंस्टिव स्किन प्रॉब्लम से निजात पा सकते है.

मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल

सेंसिटिव स्किन को अक्सर नमी की जरूरत होती है. मॉइश्चराइजर लगाने से हमारी स्किन की नमी बनी रहती है. सेंसेटिव स्किन के लिए आप सारमाइड, हाइलूरोनिक एसिड या कोलाइडल ओटमील वाले मॉइश्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं. मॉइस्चराइजर लगाने से सेंसिटिव स्किन संबंधित समस्याएं काफी कम हो सकती है.

स्किन केयर से जुड़े ट्रेंडिंग खबरों को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Skincare Tips: चेहरे की झाइयों से हैं परेशान, तो अपनायें यह घरेलू नुस्खें

यह भी पढ़ें: Skincare Tips: बढ़ती उम्र में दिखाना चाहती हैं जवां, तो फॉलो करें ये 5 स्किनकेयर टिप्स

हमेशा सॉफ्ट क्लीनजर का इस्तेमाल करें

साबुन त्वचा के नेचुरल ऑयल को कम करता है. जिससे रूखापन और जलन बढ़ सकती हैं. ग्लिसरीन या सारमाइड जैसे हाइड्रेटिंग तत्वों वाले क्लींजर त्वचा की नमी बनाए रखने में मददगार होते हैं. हमे हमेशा सॉफ्ट बिना झाग वाले क्लीनजर का प्रयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

गर्म पानी से न धोएं मुह

गर्म पानी त्वचा से नेचुरल ऑयल को कम कर सकता है और सूजन को बढ़ा सकता है. इसलिए आपको गर्मियों में गुनगुना पानी से चेहरा धोने से बचना चाहिए. क्योंकि सेंसिटिव स्किन होने के कारण आपके चेहरे का ड्राइनेस बाढ़ जाता है जिससे त्वचा में रशेस और खुजली होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Winter Skincare Tips: लोशन लगाने के बाद भी शरीर में हो रही है खुजली? अपनाएं ये उपाय

Next Article

Exit mobile version