Skincare Tips: सर्दियों में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट और हाइड्रेटेड, बॉडी लोशन नहीं इन ऑइल्स का करें इस्तेमाल

Skincare Tips: अगर आप सर्दियों के दिनों में भी अपनी त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में मार्केट में मौजूद बॉडी लोशन की जगह घर पर मौजूद इन ऑइल्स की मदद ले सकते हैं.

By Saurabh Poddar | November 6, 2024 1:30 PM

Skincare Tips: सर्दियां लगभग आ चुकी हैं. सर्दियों के इन दिनों में अगर सबसे ज्यादा हमें किसी समस्या से जूझना पड़ता है तो वह है रूखी और डैमेज्ड त्वचा की. सर्दियों के दिनों में हमारी त्वचा अपनी नमी खो देती है जिस वजह से इसका ग्लो भी चला जाता है. अक्सर इस समस्या से निपटने के लिए हम मार्केट में मौजूद महंगे बॉडी लोशन या फिर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं. कुछ बॉडी लोशन सही तरीके से काम करते हैं, कुछ ऐसे भी होते हैं जो बिलकुल भी काम नहीं करते हैं या फिर इनका असर ज्यादा देर तक रहता नहीं है. ऐसे में अगर आप भी इन महंगे बॉडी लोशन की नाकामियाबी से परेशान हो चुके हैं तो आपके घर पर ही मौजूद कुछ ऑइल्स की मदद ले सकते हैं. जब आप इन ऑइल्स का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो ऐसे में आपकी त्वचा सॉफ्ट होने के साथ ही हाइड्रेटेड और ग्लोइंग भी बन जाएगी. तो चलिए इन ऑइल्स के बारे में जानते है.

त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिए नारियल तेल

Coconut oil for skin

सर्दियों के इन दिनों में आपकी त्वचा के लिए नारियल के तेल से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. नारियल का तेल आपकी त्वचा में गहराई तक जाती है और हाइड्रेशन प्रोवाइड करती है. जब आप अपनी त्वचा पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यह सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है. केवल यहीं नहीं, नारियल तेल के इस्तेमाल से आप कई तरह के इन्फेक्शन्स से भी बचे हुए रहते हैं.

Also Read: Skincare Tips: आलू से शीशे जैसा चमकेगा चेहरा, बस जान लें लगाने का सही तरीका

Also Read: Beauty Tips: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा तिल, जानें क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका

आल्मंड ऑइल के फायदे अनेक

Skincare tips: सर्दियों में भी त्वचा रहेगी सॉफ्ट और हाइड्रेटेड, बॉडी लोशन नहीं इन ऑइल्स का करें इस्तेमाल 4

आपकी त्वचा के लिए आल्मंड ऑइल या फिर बादाम का तेल भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें आपको भरपूर मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है जिसे आपकी त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए जाना जाता है. अगर आप सर्दियों के दिनों में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नहाने के पाद आपको इसे अपने पूरे शरीर पर लगा लेना चाहिए.

बेहतर एब्जोर्प्शन के लिए जोजोबा ऑइल

Jojoba oil for absorption

अगर आप एक ऐसे ऑइल की तलाश में हैं जो आपके शरीर में काफी तेजी से एब्जॉर्ब हो तो ऐसे में जोजोबा ऑइल से बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं. जब आप इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर करते रहते हैं तो इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी हुई रहती है.

Also Read: Multani Mitti In Winters: सर्दी में मुल्तानी मिट्टी लगाने से हो सकते हैं कई नुकसान

Next Article

Exit mobile version