14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skincare Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते शेव करने का सही तरीका, करते हैं कई गलतियां

Skincare Tips: अगर आप अपने घर पर ही अपनी दाढ़ी को शेव करते हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम की है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर शेव करने के दौरान आपकी किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

Skincare Tips: जब बात आती है अपने दाढ़ी को शेव करने की तो ऐसे में यह एक मुसीबत से भरा काम लगता है. ऐसे लगने के पीछे कई मुख्य कारण है जिनमें से सबसे बड़ा कारण है शेविंग के दौरान चेहरे पर कटना और खरोंच आना. अक्सर जब हम अपने दाढ़ी को शेव करते है तो ऐसे में वे पहले से ज्यादा काले और घने उगते है. वहीं, कई बार कुछ गलतियों की वजह से यह हमारे चेहरे पर एक्ने आने का भी कारण बनते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी और एक्सफोलिएट करके रखना चाहते हैं तो ऐसे में शेव करना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो अपनी दाढ़ी को घर पर ही शेव करना पसंद करते हैं. आज हम आपको घर पर ही सही तरीके से शेव करने के तरीके बताने जा रहे हैं.

सही टूल का चुनाव

जब आप शेव करने जा रहे हैं तो यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप एक सही टूल या फिर रेजर का चुनाव करें. सबसे पहले आपको एक अच्छी क्वालिटी का रेजर चुनना चाहिए. बता दें अगर आप चाहते हैं कि शेविंग के दौरान आपके चेहरे पर कट्स या फिर खरोंच न आये तो आपको एक ऐसे ब्लेड या फिर रेजर का चुनाव करना चाहिए जिसमें एक ही ब्लेड हो. अगर आप दो या फिर उससे ज्यादा ब्लेड वाले रेजर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी नाजुक स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है.

Also Read: Anti Ageing Tips: चेहरे पर कभी नहीं झलकेगी बुढ़ापे की निशानी, इन चीजों की डालें आदत

Also Read: Skincare Tips: सर्दियों में भी त्वचा रहेगी खिली-खिली, समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

स्किन को करें तैयार

जब आप शेव करने जा रहे हैं तो यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप पहले अपनी त्वचा को इस प्रोसेस के लिए तैयार कर लें. सबसे पहले आपको अपने चेहरे को एक जेंटल क्लींजर की मदद से साफ कर लेना ताकि एक्सेस धूल और प्रदुषण आपके स्किन से बाहर निकल जाए. जब आपकी त्वचा साफ़ रहती है तो आपको शेव करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है. अगर संभव हो तो शेव करने से पहले गुनगुने पानी से नहा लें ताकि आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स खुल जाए. इसके बाद आपको एक क्लियर शेविंग जेल या फिर फेशियल ऑइल का इस्तेमाल करना होगा ताकि एक प्रोटेक्शन की लेयर आपके स्किन पर बन जाए. इन चीजों के इस्तेमाल से आपको शेव करने में काफी आसानी हो जाएगी.

शेविंग टेक्नीक का रखें ख्याल

शेव करने से पहले अपनी स्किन को अपने ज्यादा इस्तेमाल न किये जाने वाले हाथ से अच्छी तरह से पकड़ लें और स्ट्रेच कर लें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी त्वचा कटने और छिलने से बची रहती है. उस डायरेक्शन में शेव करें जिधर से आपकी दाढ़ी उगी हुई है. ऐसा करने से आपको चिड़चिड़ाहट कम होती है है. शेव करते समय आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप एकदम हल्के हाथों का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपकी त्वचा चड़चिड़ाने और कटने से बची हुई रहती है.

शेव करने के बाद करें ये काम

शेविंग के बाद आप अपनी स्किन का सही तरीके से ख्याल रखें ये भी काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. शेविंग के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं ताकि आपके स्किन में मौजूद पोर्स बंद हो जाएं. ठंडे पानी से धोने से आपकी त्वचा को काफी आराम मिलता है. शेविंग के बाद अपने चेहरे पर एक मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करें. केवल यहीं नहीं, शेविंग के अगले 24 घंटे तक अपने चेहरे पर किसी भी तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बचें.

Also Read: Beauty Tips: अंदर से ग्लोइंग बनेगी आपकी त्वचा, यहां जानें क्या है तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें