17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skincare Tips: आज ही बंद कर दें गीले चेहरे को आम टॉवल से सुखाना, उपयोग करें इन 5 चीजों को

Skincare Tips : गीले फेस पर आम तरह की तौलिए का इस्तेमाल करने से चेहरे की चमक गायब हो सकती है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से जानिए फेस पर इस्तेमाल करने की कुछ 5 उपयोगी वस्तुएं.

Skincare Tips : हम अक्सर गीले चेहरे को आम तौलिए से सुखाते हैं, लेकिन यह हमारी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है, तौलिए की रगड़ और उसकी सूती सामग्री त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है, यहां कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आपको अपनाना चाहिए:-

Skincare Tips
Skincare tips: आज ही बंद कर दें गीले चेहरे को आम टॉवल से सुखाना, उपयोग करें इन 5 चीजों को 2

1. माइक्रोफाइबर तौलिए

माइक्रोफाइबर तौलिए बेहद नरम और फाइबरयुक्त होते हैं, जो त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते, ये पानी को जल्दी सोख लेते हैं और त्वचा पर रगड़ नहीं करते.
इनका उपयोग करने से त्वचा को हाइड्रेशन मिलती है और यह जलन से भी बचाता है.

2. कोटन पैड

गीले चेहरे को सुखाने के लिए कॉटन पैड का उपयोग करें, ये न केवल नरम होते हैं बल्कि त्वचा पर हल्का दबाव डालकर पानी को आसानी से सोख लेते हैं.
आप इनका इस्तेमाल टोनर या मइसलर वाटर के साथ भी कर सकते हैं, जिससे त्वचा को अतिरिक्त पोषण मिलता है.

3. फेस मास्क

गीले चेहरे पर फेस मास्क लगाने से न केवल त्वचा की नमी बरकरार रहती है, बल्कि यह उसे पोषण भी देता है.
क्लींजिंग मास्क या हाइड्रेटिंग मास्क का उपयोग करें, जो आपकी त्वचा को सही मात्रा में नमी प्रदान करेगा.

Also read : Shoebite Hacks: शूबाईट के निशान को कैसे जल्दी गायब करें, आप भी ट्राई करें ये ट्रिक्स

4. सॉफ्ट टॉवल

यदि आप तौलिए का ही उपयोग करना चाहते हैं, तो सॉफ्ट और सूती टॉवेल का चुनाव करें, इन्हें हल्के से दबाकर पानी सोखें, रगड़ें नहीं.
ऐसे टॉवेल आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते और न ही जलन पैदा करते हैं.

5. एसी पैड या स्पंज

एसी पैड या नर्म स्पंज का उपयोग भी एक बेहतरीन विकल्प है, ये पानी को धीरे-धीरे सोखते हैं और त्वचा पर हल्का दबाव डालते हैं.
इन्हें चेहरे पर लगाकर 5-10 सेकंड के लिए छोड़ दें, जिससे पानी स्वाभाविक रूप से सोख लिया जाएगा.

Also read : Vastu Tips: वास्तु के अनुसार नए घर में न रखे इन 10 चीजों को, आप भी जानें

– त्वचा की देखभाल के अन्य टिप्स

  • सही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स चुनें: अपने त्वचा के प्रकार के अनुसार सही प्रोडक्ट्स का चयन करें.
  • नियमित सफाई: दिन में दो बार चेहरे को अच्छे से साफ करें ताकि त्वचा पर गंदगी और तेल न जमा हो.
  • हाइड्रेशन: पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हाइड्रेटिंग क्रीम का उपयोग करें.

Also read : Buddha Motivational Quotes: गौतम बुद्ध के कहे ये 15 मोटीवेशनल कोट्स, आप भी जरूर पढ़िए

  • गीले चेहरे को आम तौलिए से सुखाना त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है, उपरोक्त विकल्पों का उपयोग करके आप न केवल अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि उसे स्वस्थ और चमकदार भी बना सकते हैं, अपनी स्किनकेयर रूटीन में इन बदलावों को शामिल करें और अपने चेहरे की देखभाल का अनुभव बेहतर बनाएं.

Also read : Vastu Tips: सपनों में नजर आ रही है पूर्वजों की छवी, आखिर क्या है ये 10 संकेत, जानें

Also see : बस कुछ दिनों में दूर करें झुर्रियां, अपनाएं ये उपाय…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें