13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anti Valentine Week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट

फरवरी का महीना वैलेंटाइन वीक की वजह से प्रेमी जोड़ियों के लिए काफी खास माना जाता है. इस वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और 14 फरवरी तक चलती है. वैलेंटाइन वीक के खत्म होते ही शुरुआत हो जाती है एंटी-वैलेंटाइन वीक की. इस वीक की शुरुआत स्लैप डे से होती है और ब्रेअकप डे पर खत्म.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 9

Anti Valentine Week 2024 Schedule: वैलेंटाइन वीक अब खत्म हो चुका है. इसके खत्म होते ही एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 15 फरवरी से होती है और 21 फरवरी तक यह चलती है. इस वीक की शुरुआत स्लैप डे से होती है और यह ब्रेअकप डे पर जाकर खत्म होता है. आज हम इस आर्टिकल में डे वाइज एंटी-वैलेंटाइन वीक के सिड्यूल की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 10

15 फरवरी स्लैप डे: 15 फरवरी को स्लैप डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन उन लोगों को डेडिकेट है जो अपने पूर्व साथियों के साथ हुई मानसिक परेशानी के लिए अपना पश्चाताप और नाराजगी व्यक्त करना चाहते हैं. यह दिन आगे बढ़ने और पिछली सभी शिकायतों और निराशाओं को पीछे छोड़ने का दिन है.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 11

16 फरवरी किक डे: 16 फरवरी के दिन को किक डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. किक डे किसी भी एक्स लवर के प्रति पश्चाताप वाले फीलिंग्स को दूर करने के मकसद को पूरा करता है. यह जीवन से सभी नेगेटिविटी और बुरी यादों को दूर करने का दिन है.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 12

17 फरवरी परफ्यूम डे: एंटी-वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन परफ्यूम डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. परफ्यूम डे खुद पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में है जबकि, किक डे और स्लैप डे दोनों पिछले पार्टनर्स से नेगेटिविटी को दूर करने के बारे में हैं.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 13

18 फरवरी फ़्लर्ट डे: इस वीक का चौथा दिन फ़्लर्ट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन पिछली सभी आशंकाओं को भूलकर जीवन में नए और बेहतर ऑप्शन चुनने के लिए है.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 14

19 फरवरी कन्फेशन डे: एंटी-वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन कन्फेशन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन आपको किसी के सामने अपनी भावनाओं को कबूल करने की आजादी देता है, चाहे वह रोमांटिक हो या कुछ और.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 15

20 फरवरी मिसिंग डे: इस वीक का छठा दिन मिसिंग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन किसी खास इंसान के प्रति अपनी लालसा की भावना को व्यक्त करने का एक सुनहरा मौका है.

Undefined
Anti valentine week: स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक, देखें एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट 16

21 फरवरी ब्रेअकप डे: एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन ब्रेअकप डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. टॉक्सिक रिलेशनशिप से छुटकारा पाने के लिए यह सबसे अच्छा दिन है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन अपमानजनक सीमाओं को तोड़ने और आजादी को चुनने का सही अवसर दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें