Sleeping Astrology, Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में दशा और दिशाओं का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इसका हमारी तरक्की, सेहत और सफलता से गहरा संबंध होता है. इसके साथ ही आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं महिलाओं के लिए किस दिशा में पैर करके सोना शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन की परिस्थितियों और स्थितियों को बदलने के लिए दिशाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. आप कैसे बैठते हैं, कैसे काम करते हैं और कैसे सोते हैं, ये आपकी तरक्की और सफलता से जुड़ा होता है.
शास्त्रों में महिलाओं को किस दिशा में पैर करके सोना चाहिए, इसके लिए भी नियम बताए गए हैं. कहा जाता है कि इसका पालन करने से जीवन में चल रही परेशानियां खत्म हो जाती हैं. साथ ही सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति की कमी नहीं होती. तो आइए जानते हैं कि महिलाओं के लिए किस दिशा में मुंह करके सोना अच्छा होता है और किस दिशा में पैर करके सोना अच्छा होता है.
also read: Hair Style Trend: मिन्ट-ग्रीन हेयर स्टाइल, क्यों बन गया हैं ये…
also read: Vastu Tips: जानिए बच्चों को उपहार में क्या देना चाहिए और…
महिलाओं को किस दिशा में पैर करके सोना चाहिए?
उत्तर-दक्षिण दिशा: महिलाओं को घर में धन की देवी माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार सोते समय महिलाओं के लिए उत्तर दिशा में पैर और दक्षिण दिशा में सिर रखना अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे जीवन सुखमय होता है और घर में देवी लक्ष्मी का वास भी होता है. घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और सुख-समृद्धि की कोई कमी नहीं होती.
पूर्व-पश्चिम दिशा: अगर आपका बिस्तर उत्तर-दक्षिण दिशा में नहीं है तो आप पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर करके सो सकते हैं. सूर्य पूर्व दिशा से उदय होता है और इस दिशा में सिर करके सोने से आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है और ज्ञान भी बढ़ता है.
महिलाओं को किस दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं को कभी भी पूर्व या दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए. अगर आप इन दिशाओं में पैर करके सोती हैं तो आपके मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं. इसके अलावा मंगल दोष होने की संभावना भी बढ़ जाती है. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं.
also read: Vitamin B12: विटामिन B12 की कमी से क्या हो सकता है,…
also read: Morning Habits: आपकी लाइफस्टाइल में कर देंगी कमाल, सुबह की ये…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस समय सोने से बचना चाहिए?
शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सूर्योदय के बाद तक नहीं सोना चाहिए. हमेशा सूर्योदय से पहले उठ जाना चाहिए. सूर्योदय के बाद देर तक सोने से न सिर्फ स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि आर्थिक परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. परेशानियां जीवन को घेर सकती हैं. वहीं, सूर्यास्त के समय कभी भी नहीं सोना चाहिए, शास्त्रों में भी इसे अशुभ माना गया है.