12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smokey Eye Makeup Tips: स्मोकी आई मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पाएं परफेक्ट लुक

स्मोकी आई मेकअप करते समय सही शेड्स और ब्लेंडिंग का ध्यान रखें, ताकि आपका लुक परफेक्ट और आकर्षक नजर आए.

Smokey Eye Makeup Tips: स्मोकी आई मेकअप हर महिला का फेवरेट होता है क्योंकि यह आपको ग्लैमरस और आकर्षक लुक देता है. खासतौर पर पार्टी या किसी खास मौके के लिए यह मेकअप स्टाइल बेहद पॉपुलर है. लेकिन स्मोकी आई मेकअप करते समय अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान न रखा जाए, तो यह मेकअप लुक खराब भी हो सकता है. इस लेख में जानिए, स्मोकी आई मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपका लुक परफेक्ट और खूबसूरत नजर आए.

Smoky Eye 1
Smokey eye makeup tips: स्मोकी आई मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पाएं परफेक्ट लुक

1. आंखों की तैयारी करना न भूलें

स्मोकी आई मेकअप शुरू करने से पहले अपनी आंखों की त्वचा को तैयार करना बेहद जरूरी है. इसके लिए पहले आंखों के आसपास की त्वचा को अच्छे से क्लीन करें और मॉइश्चराइजर लगाएं. इसके बाद प्राइमर लगाना न भूलें, क्योंकि प्राइमर से मेकअप लंबे समय तक टिकता है और आंखों पर स्मूथ लुक देता है.

2. सही शेड का चुनाव करें

स्मोकी आई मेकअप के लिए सही शेड का चुनाव करना बहुत जरूरी है. क्लासिक स्मोकी लुक के लिए ब्लैक और ग्रे शेड्स का इस्तेमाल करें. अगर आपको थोड़ा हल्का लुक चाहिए तो ब्राउन, ग्रीन या ब्लू शेड्स चुन सकती हैं. ध्यान रखें कि शेड्स का कॉम्बिनेशन आपके आउटफिट और मौके के हिसाब से होना चाहिए.

Also Read:Kurti Fashion: पहनें ये ट्रेंडी कुर्ती देखें डिजाइन

3. ब्लेंडिंग पर ध्यान दें

Smoky Eye 2
Smokey eye makeup tips: स्मोकी आई मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पाएं परफेक्ट लुक

स्मोकी आई मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है ब्लेंडिंग. आईशैडो को ठीक से ब्लेंड न करने पर मेकअप लुक खराब लग सकता है. इसके लिए एक अच्छे क्वालिटी के ब्रश का इस्तेमाल करें और शेड्स को धीरे-धीरे मिक्स करें. स्मोकी लुक में आईशैडो का ट्रांजिशन स्मूद होना चाहिए.

4. काजल और आईलाइनर का सही इस्तेमाल करें

स्मोकी आई लुक में काजल और आईलाइनर का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. काजल को हल्का स्मज करें और आईलाइनर को पतली लाइन में लगाएं. अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो विंग्ड आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

5. फॉलआउट से बचें

आईशैडो लगाते समय अक्सर फॉलआउट हो जाता है, जिससे आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है. इससे बचने के लिए पहले आंखों के नीचे थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगा लें, जिसे बाद में साफ किया जा सके.

Also Read Latest Winter Nail Art Designs: सर्दियों के लिए ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन, अपनाएं ये लेटेस्ट स्टाइल

6. मस्कारा लगाना न भूलें

Eye Makeup
Smokey eye makeup tips: स्मोकी आई मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पाएं परफेक्ट लुक

स्मोकी आई मेकअप में मस्कारा लगाना बेहद जरूरी है. मस्कारा आपकी आंखों को परफेक्ट फिनिश देता है और उन्हें ज्यादा डिफाइंड बनाता है. इसके लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें, ताकि लुक लंबे समय तक बना रहे.

Also Read:  Anarkali look: पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

7. संतुलन बनाए रखें

स्मोकी आई मेकअप करते समय पूरे चेहरे के मेकअप का संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है. स्मोकी आंखों के साथ लाइट और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, ताकि आपका लुक ओवरडन न लगे.

Also Read: Style Your Saree with High-Neck Sweater: सर्दियों में हाई नेक के साथ स्टाइल करें अपनी साड़ी, दिखें ग्रेसफुल और एलिगेंट

Style Slider Slippers With Ethnic Outfit: अगर हील सैंडल से होती है दिक्कत तो  Ethnic Outfit के साथ पहनें ये Slider Slippers

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें