Loading election data...

Snake Road Crossing Meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन

Snake Road Crossing Meaning: अगर आप जमीन खरीद रहे हों और उस जमीन पर किसी भी तरह का सांप या सांप का जोड़ा दिखाई दे, तो ऐसी जमीन को थोड़ा पैसा ज्यादा भी लगे तो खरीद लेना शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसी जमीन आपके लिए लकी हो सकती है.

By Bimla Kumari | July 9, 2024 12:27 PM

Snake Road Crossing Meaning: हिंदू धर्म में सांपों का संबंध भगवान शिव से माना जा ता है. यही कारण है कि देश के कई हिस्सों में सांपों की पूजा की जाती है, लेकिन कुछ पारंपरिक मान्यताएं ऐसी भी हैं, जिनके अनुसार सांप का दिखना शुभ और अशुभ दोनों बातें का संकेत देता है. कई परिस्थितियों में सांपों को दिखना का अर्थ है कि आप पर मां लक्ष्मी मेहरबान हैं और बड़ा धन लाभ होने वाला है. इस बारे में जानते हैं सांपों से जुड़े शगुन और अपशगुन के बारे में…

सांपों से जुड़ा एक शुभ और अशुभ यह माना जाता है कि, सांप अगर किसी मंदिर या शिवलिंग के पास लिपटा हुआ दिखे तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ यह हुआ कि जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होने और उन्नति मिल सकती है. यह भी मान्यता है कि सांपों को देखने से मनोकामनाएं पूरी होती है.

सफेद सांप दिखना दुर्लभ

Snake road crossing meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन 5


वैसे तो सफेद सांप दिखना दुर्लभ है, लेकिन अगर आपको सफेद रंग के सांप दिख जाए तो यह बड़ा ही अच्छा शगुन माना जाता है. इससे आपकी बाधाएं दूर होती है और लाभ की प्राप्ति होती है.

also read: Vastu Tips: इस जगह पर कभी भी न लगाएं हनुमान भगवान की तस्वीर, जानें क्या है कारण

also read: Chanakya Niti: चाणक्य नीति समझदार लोगों की निशानी

सांप का जोड़ा


अगर आप जमीन खरीद रहे हों और उस जमीन पर किसी भी तरह का सांप या सांप का जोड़ा दिखाई दे, तो ऐसी जमीन को थोड़ा पैसा ज्यादा भी लगे तो खरीद लेना शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसी जमीन आपके लिए लकी हो सकती है.

पेड़ पर चढ़ता नजर आए सांप

Snake road crossing meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन 6


माना जाता है कि अगर आप आर्थिक रुप से परेशान हैं और ऐसे समय में अगर कोई सांप पेड़ पर चढ़ता नजर आए तो इसे शुभ शगुन मानना चाहिए. इसका अर्थ ही कि जल्दी ही कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है.

सांप आपका रास्ता काटे


अगर बाएं तरफ से सांप रास्ता काटते हुए दिखे तो यह अच्छा शगुन नहीं होता है. माना जाता है कि जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलने की संभावना कम रहती है.

also read: Baby Girl and Boys Name: F अक्षर के नाम वाले बच्चे होते हैं क्लासिक, यहां से चुने यूनिक नाम

also read: Madhukamini Plant: सपने पूरे करने हो तो घर में लगाएं ये पौधा, होगी दिन दूनी और रात चौगुनी

मरा हुआ सांप दिखना

Snake road crossing meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन 7


मान्यता है कि घर में या कहीं जाते हुए मरा हुआ सांप नजर आ जाए तो यह अच्छा शगुन नहीं मानते हैं. ऐसे में आपको अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए.

दो मुंह वाले सांप


दो मुंह वाले सांप का दिखना या घर में आना बड़ा ही बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.

also read: Rakhi 2024: रक्षाबंधन के लिए बेहद खास है ये साल, जानें तिथि, समय और शुभ मुहूर्त

also read: Green Chilli Benefits: हरी मिर्च सेहत के लिए क्यों है फायदेमंद, लेकिन खाने में न करें ऐसी गलती

सांप का दाएं से बाएं रास्ता काटना

Snake road crossing meaning: रास्ते में अगर ऐसे दिखे सांप, समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन 8


जानकारी के अनुसार, कुत्ते बिल्लियों की तरह सांप के रास्ता काटने का भी शुभ और अशुभ संकेत मानते हैं. माना जाता है कि किसी महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे हों और रास्ते में दाएं से बाएं रास्ता काटते हुए सांप नजर आ जाए तो ऐसी स्थिती में आपका कार्य सफल होगा साथ ही धन संबंधी कार्य से यात्रा कर रहे हों तो आर्थिक लाभ भी मिलता है.

Next Article

Exit mobile version