Snakes Free Country: दुनिया के वो देश जहां ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे एक भी सांप, जानें वजह

Snakes Free Country: क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है.

By Shashank Baranwal | December 5, 2024 9:18 PM

Snakes Free Country: हिंदू धर्म में सांपों को पूजने की परंपरा है. हर साल नागपंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वह देश कौन-सा है और क्या कारण है कि वहां सांपो का कोई नामोनिशान नहीं है.

Also Read: Christmas Day Preparation: जानें कैसे करें अपने घर को सजाने और त्योहार को खास बनाने की प्लानिंग

Also Read: Weight Loss Tips: वजन बढ़ने से परेशान हैं तो अपनाएं ये डाइट प्लान, झट से होगा वेट लॉस

यह देश है सांप मुक्त

यूरोप महाद्वीप के पश्चिमी छोर पर स्थित आयरलैंड देश सांपों से मुक्त है. आप इस देश में एक भी सांप नहीं पाएंगे. इसकी वजह से इस देश में सांपों से मरने का कोई खतरा भी नहीं है. दुनिया में कई प्रकार के सांपों की प्रजाति पाई जाती है. लेकिन आयरलैंड में सांपों की एक भी प्रजाति नहीं मिलती है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि देश में कभी सांप थे ही नहीं. वहीं जीवाश्म अभिलेख विभाग के मुताबिक इस देश में सांपों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है.

यह है पौराणिक कहानी

आयरलैंड में सांपों को लेकर एक पौराणिक कहानी प्रचलित है. जिसके मुताबिक ईसाई धर्म की रक्षा हेतु सेंट पैट्रिक नाम के एक संत ने 40 दिन भूखे रहते हुए देश के सारे सांपों को एक साथ आइलैंड से निकालकर समुद्र में फेक दिया. इसके अलावा यह भी एक मान्यता है कि आयरलैंड में पहले सांप हुआ करते थे. लेकिन आयरलैंड में ज्यादा ठंड की वजह से सारे सांप विलुप्त हो गए.

इस देश में भी नहीं मिलेगा सांप

आयरलैंड की तरह दुनिया में एक और देश है जहां सांप नहीं पाया जाता है. वह देश कोई और नहीं न्यूजीलैंड है, जो कि प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित है. इस देश में कई तरह के जंगली जानवर मिल जाएंगे. लेकिन सांप एक भी नहीं मिलेंगे. ऐसे में जिस शख्स को सांपों से डर लगता है वह इन दोनों देशों में जाकर बस सकता है.

Also Read: Divorce Temple In Japan: दुनिया में एक ऐसा मंदिर भी है होता है तलाक पर फैसला! आइए जानते हैं उस रहस्यमयी जगह के बारे में

Next Article

Exit mobile version