20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Socrates Quotes: जीवन में हो जाएंगे सफल आप भी फॉलो करें सुकरात के कहे ये 10 कोट्स

Socrates Quotes : जीवन में हो जाएंगे सफल आज से शुरू कर दें सुकरात के कोट्स को पढ़ना, आएगी पोसिटिविटी आईए जानते है इस लेख में सुकरात के कहै कोट्स के बारे मे.

Socrates Quotes: सुकरात, प्राचीन यूनान के महान दार्शनिक, ने जीवन, ज्ञान और नैतिकता के बारे में अनमोल विचार दिए हैं, उनके विचार आज भी हमारी सोच और जीवन को प्रभावित करते हैं, उन्होंने हमेशा आत्मज्ञान, सत्य की खोज और अच्छाई की ओर अग्रसर होने की शिक्षा दी, सुकरात के कोट्स न केवल हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि जीवन को समझने और उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए दिशा भी दिखाते हैं, यहां पढ़ें उनके कहे ये 10 कोट्स को:-

  1. “स्वयं को जानो”

जीवन में सफलता के लिए खुद को समझना और जानना बहुत जरूरी है.

  1. “सच्चा ज्ञान यह है कि हम कुछ भी नहीं जानते”

खुद को सीखने और सुधारने के लिए यह अहसास होना चाहिए कि ज्ञान सीमित है और हम हमेशा सीख सकते हैं.

Also read : Premanand Ji Maharaj Quotes: यहां पढ़िये महाराज प्रेमानंद जी के ये 10 विचारों को, पढ़ें

  1. “एक अच्छा आदमी वह है, जो सच्चाई से डरता नहीं है”

सत्य बोलने की साहसिकता सफलता की ओर एक कदम है.

  1. “सपने देखने से अधिक महत्वपूर्ण है, उन्हें वास्तविकता में बदलना”

केवल सपना देखना पर्याप्त नहीं है, मेहनत और दृढ़ता से उसे हकीकत बनाना जरूरी है.

Also read : Chanakya Niti: खुश रहना चाहते है? आज ही फॉलो करें चाणक्य के कहे ये 5 कोट्स

  1. “जिंदगी की सच्ची खुशी आत्मा के सामंजस्य में है”

आंतरिक शांति और संतुलन जीवन के सुख को सुनिश्चित करते हैं.

  1. “जो तुम सोचते हो, वही तुम हो”

आपके विचार ही आपकी पहचान और सफलता का निर्धारण करते हैं.

  1. “अपने आप से सही सवाल पूछो, ताकि जीवन का सही मार्ग पता चले”

आत्म-विश्लेषण और सवाल करना सफलता की ओर ले जाता है.

Also read : Chhath Puja Earrings: छठ पूजा पर पहनें ये 5 सुंदर ईयररिंग्स को, जानिए

  1. “हमारे जीवन का उद्देश्य महान कार्य करना नहीं है, बल्कि अच्छा व्यक्ति बनना है”

सफलता केवल बाहरी उपलब्धियों में नहीं, बल्कि अच्छे इंसान बनने में है.

  1. “सिर्फ़ वे लोग ही कुछ करते हैं, जो कार्य करने का साहस रखते हैं”

बिना डर के काम करने की क्षमता सफलता की कुंजी है.

Also read : Chhath Puja Best Wishes: यहां भेजें खास लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं, आप भी भेजें

  1. “शक्ति के बजाय समझदारी से काम लो”

सफलता का मार्ग सिर्फ बल या शक्ति से नहीं, बल्कि समझदारी और सोच-समझ कर काम करने से बनता है.

Also read : Chhath Puja Rangoli Design: छठ पर बनाएं ये 5 यूनिक रंगोली, आप भी करें ट्राई

Also see : पीरियड्स के पेन से रिलिफ देता है पपीता, पाचन दुरुस्त करने के साथ बढ़ाता है इम्यूनिटी

इन कोट्स को अपनाकर आप अपने जीवन में अधिक सफलता और संतुष्टि पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें