20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Socrates Quotes: हमें हर एक व्यक्ति के लिए दयालु रहना चाहिए, पढ़िये कुछ इंस्पिरेशनल कोट्स

Socrates Quotes : सुकरात के प्रेरणादायक कोट्स हमें सही सोच, समझ और आचरण के माध्यम से आत्मविकास की दिशा दिखाते हैं, यहां सुकरात के 10 प्रेरणादायक कोट्स दिए गए हैं

Socrates Quotes : सुकरात, प्राचीन ग्रीस के महान दार्शनिक, ने जीवन, ज्ञान और नैतिकता पर गहरी समझ दी, उनके विचार आज भी हमें अपने जीवन को सही दिशा में गढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, सुकरात ने शिक्षा, आत्म-विश्लेषण और दयालुता के महत्व को हमेशा उजागर किया, उनके प्रेरणादायक कोट्स हमें सही सोच, समझ और आचरण के माध्यम से आत्मविकास की दिशा दिखाते हैं, यहां सुकरात के 10 प्रेरणादायक कोट्स दिए गए हैं:-

  • “खुद को जानो, यही सबसे बड़ी समझ है”

Also read : Buddha Quotes: अतीत पर ध्यान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, पढ़िए ऐसे ही 10 अनमोल विचार

  • “सच्ची शिक्षा वह नहीं है जो हम किताबों से प्राप्त करते हैं, बल्कि वह है जो हम जीवन से सीखते हैं”
  • “अच्छे जीवन की कुंजी है – खुद से ईमानदार रहना”
  • “जो आदमी अपनी गलतियों से नहीं सीखता, वह कभी भी सुधार नहीं सकता”

Also read : Chanakya Niti: शिक्षा सबसे बड़ी शक्ति है, पढ़िए ऐसे ही 10 कोट्स

  • “हम जो भी हैं, वह हमारे विचारों का परिणाम हैं”
  • “दयालुता सबसे बड़ी ताकत है, इससे आप हर दिल को जीत सकते हैं”
  • “वह सबसे अमीर है, जो सबसे कम चाहता है”

Also read : Winter Care for kids: बच्चों को रखें ठंडी से दूर, फॉलो करें ये 5 टिप्स

  • “इंसान की महानता उसके ज्ञान में नहीं, बल्कि उसके व्यवहार में है”
  • “सभी गलतियां सिखाने का एक तरीका हैं, अगर हम उन्हें समझें”

Also read : Winter Season Food: इस सर्दियां घर पर बनाएं गरमा-गर्म गाजर का हलवा, जानें विधि

  • “एक अच्छा आदमी वही होता है जो अपने ज्ञान और समझ से समाज को लाभ पहुंचाता है”

ये कोट्स सोक्रेटीस के जीवन दर्शन को दर्शाते हैं, जो हमें खुद को जानने, सुधारने और दुनिया में अच्छाई फैलाने की प्रेरणा देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें