दुनिया के कुछ अनूठे जीव-जंतु, क्या आप इन्हें जानते हैं?

बच्चों, कई जीव-जंतु देखने में बड़े ही अनूठे होते हैं. इनका हुलिया दूसरे जीवों से मिलता-जुलता है. इनका आकार-प्रकार और इनकी शारीरिक बनावट भी एकदम अलग और अनूठी होती है. कुछ ऐसे ही जीव जंतुओं के बारे में जानते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2023 1:46 PM

शिखर चंद जैन
बच्चों, कई जीव-जंतु देखने में बड़े ही अनूठे होते हैं. इनका हुलिया दूसरे जीवों से मिलता-जुलता है. इनका आकार-प्रकार और इनकी शारीरिक बनावट भी एकदम अलग और अनूठी होती है. कुछ ऐसे ही जीव जंतुओं के बारे में जानते हैं.

ओकापी
दुनिया के कुछ अनूठे जीव-जंतु, क्या आप इन्हें जानते हैं? 6

अगर घोड़े और जेब्रा का फ्यूजन देखना हो, तो तुम ओकापी को देख सकते हो. यह जानवर कुछ-कुछ जेब्रा जैसा और कुछ-कुछ घोड़े जैसा दिखता है. इसका वैज्ञानिक नाम ‘ओकापिया जॉनस्टानी’ है. इसे फॉरेस्ट जिराफ या जेब्रा जिराफ भी कहा जाता है. इसके पैर लंबे और बड़े होते हैं. शरीर का आकार जिराफ जैसा होता है, लेकिन गर्दन उतनी लंबी नहीं होती. यह एक शाकाहारी प्राणी है. ये घास-फूस, पत्ते या हरी टहनियां खाते हैं. ये मध्य अफ्रीका के जंगलों में पाये जाते हैं.

पांडा चींटी
दुनिया के कुछ अनूठे जीव-जंतु, क्या आप इन्हें जानते हैं? 7

पांडा जैसी दिखने वाली यह चींटी असल में एक पंखहीन ततैया है. इसका वैज्ञानिक नाम ‘यूस्पीनोलिया मिलीटेरिस’ है. दरअसल, इनके शरीर पर पांडा की तरह काले सफेद बाल होते हैं, जिनके कारण इनका लुक ठीक पांडा जैसा ही लगता है. ये चीटियां यानी ततैये चिली में पाये जाते हैं. ये बहुत बुरी तरह डंक मारते या काटते हैं.

अंबोनिया स्पिनोसा
दुनिया के कुछ अनूठे जीव-जंतु, क्या आप इन्हें जानते हैं? 8

यह एक रंग-बिरंगा और अद्भुत कीट है. यह अपनी तेज कांटानुमा चोंच से पौधों के तनों को छेद कर उनका रस पीने में माहिर हैं. इन्हें ट्री होपर या थोर्नबग भी कहते हैं. ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. मानो हैरी पॉटर की किसी कहानी का पात्र हो. यह अक्सर मीठे तरल का स्त्राव करते हैं, जिन्हें चीटियां खूब पसंद करती हैं. ये चीटियां अक्सर इसकी सुरक्षा में तैनात रहती हैं, ताकि इन्हें कोई हानि न पहुंचाये और उनका फूड सोर्स सुरक्षित रहे. परस्पर संवाद के लिए ये वाइब्रेशन की मदद लेते हैं, जो हम इंसानों को सुनाई नहीं पड़ता.

ग्लौकस अटलांटिकस
दुनिया के कुछ अनूठे जीव-जंतु, क्या आप इन्हें जानते हैं? 9

यह जीव पॉकिमोन मॉन्स्टर जैसा दिखता है. इस समुद्री जीव को ब्लू ड्रैगन भी कहते हैं. यह जीव अपने पेट में हवा भर कर किसी टायर ट्यूब की तरह पानी की सतह पर तैरता है. यह मुख्य रूप से प्रशांत, अटलांटिक और भारतीय महासागर में पाया जाता है. दिखने में यह किसी खूबसूरत खिलौने जैसा दिखता है. ये चाहें तो पीठ के बल उल्टा भी तैर सकते हैं. यह एक मांसाहारी प्राणी है, जो जेलीफिश का शिकार करता है.

पैक्यू फिश
दुनिया के कुछ अनूठे जीव-जंतु, क्या आप इन्हें जानते हैं? 10

इस मछली को देखकर कोई भी दंग रह जाता है. इसके दांत और जबड़े मनुष्यों की तरह दिखते हैं. यह एक खतरनाक शिकारी मछली है. यह मछली 7 से 42 इंच तक लंबी होती है. इसका वजन 2 से 97 पौंड तक होता है. इसके नाम पैक्यू का अर्थ है शीघ्र खाने वाली. यह दिखने में भले ही पिरान्हा की तरह दिखती हो, लेकिन यह उससे पूरी तरह अलग है. अमेरिकी इन्हें खाना बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि यह एक स्वादिष्ट मछली है. दक्षिणी अमेरिका के रेस्तरां में इनसे तरह-तरह की डिश बनायी जाती है. इन मछलियों को नट्स, सीड और फल खाना बेहद पसंद है. इनकी औसत आयु 15 से 25 वर्ष तक होती है.

Next Article

Exit mobile version