Sonam Bajwa Inspired Lohri Look: इस लोहड़ी पर अपनाएं ये 7 स्टाइलिश लुक
Sonam Bajwa Inspired Lohri Look:इस लोहड़ी पर सोनम बाजवा से प्रेरित खूबसूरत सलवार सूट डिज़ाइन्स अपनाएं और पाएं ट्रेडिशनल पंजाबी लुक.
Sonam Bajwa Inspired Lohri Look: लोहड़ी का त्योहार नजदीक आ रहा है और इस खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे. अगर आप भी लोहड़ी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं, तो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फैशन आइकन सोनम बाजवा के स्टाइल से प्रेरणा ले सकती हैं.
सोनम अपने ट्रेडिशनल सलवार सूट लुक्स के लिए जानी जाती हैं, जो सिंपल, एलीगेंट और बेहद ग्रेसफुल होते हैं. इस लेख में हम आपको सोनम बाजवा से प्रेरित 7 सलवार सूट डिज़ाइन बताएंगे, जो आपको इस लोहड़ी पर परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देंगे.
1. पेस्टल शेड्स वाला चिकनकारी सूट
सोनम बाजवा के फैशन स्टाइल में पेस्टल शेड्स की खास जगह है. पेस्टल पिंक, बेबी ब्लू या लैवेंडर जैसे रंगों में चिकनकारी सलवार सूट लोहड़ी के मौके पर आपको एक सॉफ्ट और रिफाइंड लुक देंगे. इसे जरी वर्क वाले दुपट्टे के साथ पेयर करें और मिनिमल ज्वेलरी पहनें.
2. मिरर वर्क वाला अनारकली सूट
लोहड़ी के मौके पर अगर आप कुछ ग्लैमरस पहनना चाहती हैं, तो मिरर वर्क वाला अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. सोनम बाजवा का यह स्टाइल हर मौके के लिए उपयुक्त होता है. इसे बड़े झुमके और बन हेयरस्टाइल के साथ पहनें.
3. फ्लोरल प्रिंट का पटियाला सूट
सोनम बाजवा अक्सर फ्लोरल प्रिंट्स को बेहद ग्रेसफुली कैरी करती हैं. अगर आप पारंपरिक पंजाबी लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट का पटियाला सूट चुनें. इसके साथ फुलकारी दुपट्टा और पंजाबी जूती आपके लुक को और खास बनाएंगे.
4. क्लासिक व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन
व्हाइट और गोल्डन का कॉम्बिनेशन सोनम बाजवा के सबसे पसंदीदा डिज़ाइनों में से एक है. यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ रॉयल फील देता है. लोहड़ी पर इस कॉम्बिनेशन वाले सूट को सिल्क दुपट्टे के साथ पहनें. बालों को खुला रखें और मोतियों की ज्वेलरी पहनें.
Also Read: Jhumka Designs: एथनिक आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे ये झुमका
5. ब्राइट रेड गोटा पट्टी वर्क सूट
लोहड़ी का त्योहार बिना ब्राइट कलर्स के अधूरा लगता है. सोनम बाजवा का रेड गोटा पट्टी वर्क सूट डिज़ाइन इस मौके पर परफेक्ट रहेगा. यह लुक न केवल आकर्षक है बल्कि पारंपरिक पंजाबी वाइब्स भी देता है. इसे गोल्डन झुमकों और मांग टीका के साथ स्टाइल करें.
6. शरारा सूट विद हैवी वर्क
अगर आप लोहड़ी पर थोड़ा भारी और रॉयल लुक चाहती हैं, तो सोनम बाजवा के शरारा सूट से प्रेरणा लें. शरारा सूट पर किया गया हैवी एंब्रॉयडरी वर्क और सेक्विन डिटेलिंग आपको एक शानदार लुक देगा. इसे चोकर नेकपीस और खुले बालों के साथ पेयर करें.
7. फुलकारी वर्क वाला स्ट्रेट कट सूट
सोनम बाजवा के पारंपरिक पंजाबी लुक्स में फुलकारी वर्क का अहम योगदान है. स्ट्रेट कट सूट पर किया गया फुलकारी वर्क और इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा लोहड़ी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसे सिल्वर ज्वेलरी और पंजाबी जूतियों के साथ पहनें.
लोहड़ी का त्योहार मस्ती, डांस और खूबसूरत आउटफिट्स के लिए जाना जाता है. सोनम बाजवा से प्रेरित ये सलवार सूट डिज़ाइन्स आपको इस लोहड़ी पर एक ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देंगे. तो देर किस बात की, अपनी पसंद का डिज़ाइन चुनें और इस लोहड़ी को खास बनाएं!
Also Read: Lohri Dressing Ideas: लोहरी के दिन ये सीक्रेट टिप्स आपको बनाएंगी सबसे अलग