25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरे सपनों से छुटकारा, आप भी होंगे सपनों के कंटेंट के मालिक, MIT की Dorimo Device करेगा मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट्स सपनों को हैक करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. MIT की ड्रीम लैब में डिवाइस बनाने का काम जारी है. डिवाइस की मदद से आप सपने को हैक करने में सफल हो जाएंगे. सपनों को बदल सकेंगे.

हम में से हर इंसान नींद में सपने देखता है. सपने क्या हैं और कैसे आते हैं? इस पर वैज्ञानिकों के कई राय हैं. कई लोगों को बुरे सपने देखने की शिकायत होती है. कई लोग चाहकर भी हर दिन अच्छे सपने नहीं देख पाते हैं. क्या होगा आप अपने हिसाब से सपने देखें? जी हां, आपने सही पढ़ा. आने वाले दिनों में वैज्ञानिक ऐसी डिवाइस बना लेंगे, जिसकी मदद से आप अपने सपनों को नियंत्रित करने में सफल सकेंगे.

Also Read: Snowfall In Srinagar: कश्मीर की धरती पर जन्नत का मंज़र, हसीं वादियों में महक रही केसर, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर
जल्द आप होंगे अपने सपनों के मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट्स सपनों को हैक करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. MIT की ड्रीम लैब में एक खास डिवाइस बनाने का काम जारी है. डिवाइस की मदद से आप अपने सपने को हैक करने में सफल हो जाएंगे. आप अपने सपनों को बदल सकेंगे. आप सिर्फ अच्छे सपने ही देख सकेंगे. कहने का मतलब है कि आप अपने सपनों के मालिक होंगे. जैसे एक राइटर अपने कंटेंट को मनमर्जी से लिखता है. उसी तरह आप सपनों के कंटेंट के मालिक बन जाएंगे.

MIT की ड्रीम लैब में बन रहा डिवाइस

MIT की ड्रीम लैब में बन रहे डिवाइस का नाम डोरिमो (Dorimo Device) है. इसे ग्लव्स की तरह हाथों की ऊंगलियों में पहना जा सकता है. इसमें कई तरह के सेंसर्स लगे हैं. डोरिमो सोते हुए इंसान की मानसिक स्थिति की जांच करता है. इसके बाद डिवाइस इंसान के दिमाग में बन रही कई तसवीरों और आभासों को कंट्रोल करता है. डिवाइस के अंदर ढेर सारे प्री-रिकॉर्डेड मैसेज होते हैं. इसके जरिए आप अपने सपनों को कंट्रोल कर सकते हैं. इस खास डिवाइस का 50 लोगों पर ट्रायल भी किया जा चुका है.

Also Read: इस प्यार को क्या नाम दें: युवक का रोमांटिक प्रपोजल, ‘हां’ कहते ही 650 फीट की ऊंचाई से गिरी महिला, फिर हुआ ऐसा…
आपके पास सपने कंट्रोल करने की पावर

MIT की ड्रीम लैब के रिसर्चर्स के मुताबिक हम में से हर इंसान की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा सपने देखने में ही बीत जाता है. अगर सपने देखने को कंट्रोल कर दिया जाए तो इंसान को सफल होने में काफी मदद मिलेगी. किसी को रात में नींद में बुरा सपना देखकर डरकर जागने को मजबूर नहीं होना होगा. आप किसी भी बुरे सपने के अपने दिमाग और पर्सनैलिटी पर बुरा असर छोड़ने से बचने में भी सफल हो सकेंगे.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें