24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sound of Mosquitoes: क्या मच्छरों की भिनभिनाहट काटने से ज्यादा करती है परेशान? बस करें ये काम

Sound of Mosquitoes: जब आप चैन की नींद सोना चाहते हैं, तो मच्छरों के काटने से ज़्यादा इसकी भिनभिनाहट आपको परेशान करती है. अब कोई व्यक्ति चौबीसों घंटे मच्छरदानी का इस्तेमाल तो कर नहीं सकता, ऐसे में कुछ देसी टोटके अपनाएं.

Sound of Mosquitoes: हममें से कई लोगों को बारिश में भीगना अच्छा लगता है, सुहाने मौसम में हमें गर्मी से राहत मिलती है, इस दौरान चाय-पकौड़े खाना सभी की पहली पसंद होती है, लेकिन रिमझिम बारिश अपने साथ सर्दी, खांसी और जुकाम लेकर आती है. साथ ही, यह मच्छरों के प्रजनन को भी बढ़ावा देती है. इसकी वजह से आपका सोना मुश्किल हो जाता है. मच्छर अपने साथ मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी कई तरह की बीमारियां पैदा करने लगते हैं. ऐसे में इनकी भिनभिनाहट हमें और परेशान करती है, इनसे बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

मच्छरों से कैसे छुटकारा पाएं?


जब आप शाम को घर की खिड़कियां खोलते हैं, तो मच्छरों की फौज कमरे में घुस आती है. ऐसे में न तो आप ठीक से पढ़ पाते हैं, न खाना-पीना आसान होता है और न ही चैन से बैठ पाना संभव होता है. खासकर जब आप चैन की नींद सोना चाहते हैं, तो मच्छरों के काटने से ज़्यादा इसकी भिनभिनाहट आपको परेशान करती है. अब कोई व्यक्ति चौबीसों घंटे मच्छरदानी का इस्तेमाल तो कर नहीं सकता, ऐसे में कुछ देसी टोटके अपनाएं.

Also read: Vastu Tips for Study Room: वास्तु के अनुसार ऐसे रखें स्टडी रूम, ज्योतिषाचार्य से…

also read: Relationship Advice: रिश्ते की सच्चाई, कैसे जानें आपका पार्टनर कर रहा…

लहसुन


अगर आप मच्छरों की भिनभिनाहट से परेशान हैं, तो इसके लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसकी कलियों को पानी में उबाल लें. इसके बाद उबले हुए लहसुन को मिक्सी में पीसकर घोल बना लें. इस घोल को ऐसी जगहों पर छिड़कें जहां से मच्छर आते हैं या छिपे रहते हैं. आपको मनचाहा परिणाम मिलेगा.

तुलसी


भारत में तुलसी का पौधा ज्यादातर घरों में मौजूद होता है, इसके आयुर्वेदिक गुण मच्छरों को भगाने में मदद करते हैं. अगर आप तुलसी की सूखी पत्तियों को जलाएंगे, तो मच्छर आपको परेशान नहीं करेंगे.

नीम की पत्तियां


नीम के औषधीय गुणों से हम सभी वाकिफ हैं. मिट्टी के बर्तन में सूखी नीम की पत्तियां, लौंग, कपूर और सरसों का तेल मिलाएं. अब इसे आग पर जलाएं और इसका धुआं करें. इससे मच्छरों का दम घुटता है और वे चक्कर खा जाते हैं.

also read: Mole On Lips: होठों पर तिल वाले लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है

also read: Astro talk: नाखून में अर्धचंद्र का बनना होता है ‘भाग्यशाली’, करियर और भाग्य देता है साथ, जानें अन्य बातें

नींबू और लौंग


मच्छरों को घर में घुसने से रोकने के लिए नींबू का एक टुकड़ा काटकर उसमें कुछ लौंग की कलियां दबा दें. इसके बाद इन टुकड़ों को दरवाज़ों और खिड़कियों के आस-पास रख दें, जहां से मच्छर आते हैं. नींबू और लौंग की महक से मच्छर परेशान होते हैं, इसलिए ये उड़ने वाले कीड़े इधर-उधर नहीं भटकते.

घर में लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें