चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाने वाला SpaceX रॉकेट बुधवार को लॉन्च हुआ. रॉकेट ने बुधवार को दोपहर के बाद फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी. ये गुरुवार को शाम 5 बजे तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच जाएगा. मिशन के यात्रियों में से एक, क्रू -5, एक रूसी अंतरिक्ष यात्री, अन्ना किकिना है. अंतरिक्ष यान पर उसकी उपस्थिति से पता चलता है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के सामने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच सहयोग जारी है.
बुधवार की उड़ान में चालक दल के अन्य सदस्य नासा के निकोल मान और जोश कसाडा और जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के कोइची वाकाटा हैं. चारों अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा में आधा साल बिताएंगे. जुलाई में नासा और रोस्कोस्मोस, राज्य निगम जो रूसी अंतरिक्ष उद्योग की देखरेख करने वाले रूसी अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिकी रॉकेट और नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को रूसी सोयुज रॉकेट पर उड़ाने के लिए एक समझौता पूरा किया. व्यवस्था के हिस्से के रूप में नासा के अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने पिछले महीने सोयुज पर लॉन्च किया था. सुश्री किकिना स्पेसएक्स रॉकेट में सवार होने वाली पहली रूसी हैं.
NASA's @SpaceX #Crew5 lifted off on Oct. 5 at noon ET (1600 UTC) on a six-month mission to carry out @ISS_Research, including a study on heart health and human tissue printing: https://t.co/6t7qBeX782 pic.twitter.com/lBTEYC269a
— NASA (@NASA) October 5, 2022
Also Read: NASA Artemis I launch Updates: फिर स्थगित हुआ नासा का मून मिशन, जानिए क्या है कारण
जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क की कंपनी द्वारा ये पहली बार ऐसा है जब एक रूसी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में भेजा जा रहा है. वैसे तो नासा और Roscosmos के बीच एक डील हुई थी जिसके तहत रूसी अंतरिक्ष यात्री को इस मिशन का हिस्सा बनाया गया है. SpaceX के रॉकेट में मिशन कमांडर के रूप में निकोल मान और जोश कसाडा भी साथ गए हैं, वहीं जापान एरोस्पेस एजेंसी के एस्ट्रोनॉट कोइची वकाता और Roscosmos cosmonaut अन्ना किकिना भी रॉकेट में गए हैं. ये सभी कल शाम तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे.
We're on our way to space!#Crew5 lifted off from @NASAKennedy at noon ET (1600 UTC) and is headed to the @Space_Station for six months of scientific discovery. pic.twitter.com/p2AvbIzo9V
— NASA (@NASA) October 5, 2022
बड़ी बात ये है कि ये रॉकेट 200 से अधिक विज्ञान प्रयोगों में शामिल होने वाला है. वैसे जिस ड्रैगन रॉकेट के जरिए इस मिशन को लॉन्च किया गया है, वो पहले 3 क्रू मेंबर्स को स्पेस में भेज चुका है. यहां ये जानना जरूरी है कि SpaceX स्पेस की दुनिया में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. स्पेसएक्स (SpaceX) को मंगल ग्रह के लिए रॉकेट लॉन्च करने की अनुमति मिल गई है. FAA ने स्पेसएक्स को 75 काम करने के लिए बोला गया हैं ताकि स्टारशिप (Starship) की लॉन्चिंग के समय आसपास के वातावरण में पर्यावरणीय नुकसान कम हो सके.