28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Spring Travel Destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस

Spring Travel Destination: फरवरी का महीना आते-आते वसंत की शुरूआत हो जाती है, ऐसे में हल्की ठंड और गर्मी होने के कारण भारत के अधिकांश जगहों में वातावरण बहुत सुहाना होता है. हालांकि फरवरी से मिड मार्च तक का समय भारत की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने का काफी अच्छा समय होता है. इस समय […]

Spring Travel Destination: फरवरी का महीना आते-आते वसंत की शुरूआत हो जाती है, ऐसे में हल्की ठंड और गर्मी होने के कारण भारत के अधिकांश जगहों में वातावरण बहुत सुहाना होता है. हालांकि फरवरी से मिड मार्च तक का समय भारत की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने का काफी अच्छा समय होता है. इस समय हल्की धूप और ठंडी हवाएं मन को इतना लुभाती है कि ज्यादातर लोग इस समय घूमना-फिरना बेहद पसंद करते है. भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी और पहाड़ों से समुद्र तक का नजारा बेहद सुंदर होता है. ऐसी सुंदरता का आनंद उठाने का मन किसे नहीं करता होगा. अगर आप भी ऐसे मौसम में कही घूमने का प्लान बना रहे है पर आपको जगहों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो इन कुछ जगहों के बारे में जान कर आप देश की अलग-अलग जगह जा कर वसंत ऋतु का मजा ले सकते है.

Spring Travel
Spring travel destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस 7

उत्तराखंड की फूलों की घाटी

उत्तराखंड में फूलों का घाटी का आनंद उठाने का एक अलग ही मजा है. ऐसे तो जुलाई से सितंबर का महीना इस चीज के लिए बेस्ट माना जाता है, पर फरवरी के महीने में भी ऐसा आनंद उठाया जा सकता है. यहां घास के मैदान में अल्पाइन फूलों को देख कर अलग आनंद और सुकून का एहसास होता है.

Spring1
Spring travel destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस 8
Bizarre: जहरीले सांपों की कैसे करें पहचान? ये है आसान तरीका: Spring Travel Destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस

कश्मीर में ट्यूलिप के समुद्र

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए कश्मीर को भारत का स्वर्ग माना जाता है. यहां सर्दी, गर्मी और वसंत हर मौसम में अलग-अलग नजारे देखने को मिलते है. खास कर वसंत ऋतु में कश्मीर की घाटियों में रंग-बिरंगे फूल खिलते है जैसे ट्यूलिप्स.

Tulips1
Spring travel destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस 9

दार्जिलिंग की चाय

दार्जिलिंग अपने चाय की फसल के लिए बहुत फेमस है. हालांकि साल भर यहां का मौसम काफी सुहाना होता है पर फरवरी-मार्च के समय में यहां की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. वसंत ऋतु में यहां के पहाड़ रोडोडेंड्रोन और मैगनोलिया से भर जाते है जो यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है.

Tea3
Spring travel destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस 10
Parenting Tips: बच्चों में इस तरह डालें पढ़ाई करने की आदत, ये हैं आसान ट्रिक्स: Spring Travel Destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस

जयपुर

राजस्थान में स्थित जयपुर शहर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. वसंत ऋतु में घूमने के लिए जयपुर एक बहुत ही लोकप्रिय शहर है. यहां जयगढ़ किला, जंतर मंतर, हवा महल जैसी जगहों में घूम कर आप वसंत का आनंद उठा सकते है.

Hawa Mahal
Spring travel destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस 11

अंडमान और निकोबार

अंडमान और निकोबार बंगाल कि खाड़ी में स्थित है. वसंत के समय में हल्की ठंड और गर्मी होने के कारण लोग यहां स्कूबा डाइविंग, सी वॉकिंग, स्नोर्केलिंग का भरपूर आनंद उठा सकते है.

Sky Diving
Spring travel destination: ट्रैवल करने की है प्लानिंग? ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशंस 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें