क्या आपको भी हर चीज को छूते ही लगता है करंट जैसा झटका?

Static Electricity Shock : इन उपायों को अपनाकर आप स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी से होने वाले झटकों से बच सकते हैं और अपनी सर्दियों को बिना किसी परेशानी के आराम से बिता सकते हैं.

By Shinki Singh | December 16, 2024 7:24 PM

Static Electricity Shock : क्या आपको भी सर्दियों में किसी चीज को छूते ही करंट जैसा झटका लगता है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. यह समस्या अक्सर सर्दियों के दौरान अधिक देखी जाती है. जब स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी (स्थिर बिजली) का निर्माण होता है. जैसे ही आप किसी धातु या बिजली प्रवाहक चीज को छूते हैं.आपके शरीर में जमा इलेक्ट्रिक चार्ज बाहर निकलता है और एक हल्का करंट जैसा झटका महसूस होता है. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ सरल उपाय अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है.

स्टैटिक शॉक से बचने के उपाय

  • अपनी जूतों का चयन ध्यान से करें और कोशिश करें कि आप कालीन या सिंथेटिक फर्श पर ज्यादा न चलें.
  • सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है. जिससे स्टैटिक बिजली जमा होती है. कमरे में एक ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें या पानी की कुछ बोतलें रखें.
  • सिंथेटिक कपड़े जैसे नायलॉन और पॉलिएस्टर से स्टैटिक शॉक की समस्या बढ़ सकती है. कॉटन या अन्य प्राकृतिक फाइबर वाले कपड़े पहनें.
  • अपने हाथों को थोड़ा गीला रखें या घर्षण को कम करने के लिए त्वचा पर मॉइस्चराइज़र लगाएं.
  • अगर आपको लगातार करंट के झटके लगते हैं, तो इलेक्ट्रिक डिवाइस को किसी भी धातु की वस्तु से पहले छूने का प्रयास करें.

also read : गोभी के पराठे खाने के हैं कई फायदे,जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

Next Article

Exit mobile version