सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां पर आज ज्यादातर चीजें जगजाहिर हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ वाक्या इन दिनों एक आंसर शीट को लेकर देखने को मिला, जिसमें आंसर की बजाए आमिर खान की फिल्म पी के के गीत भगवान कहां है तू, देखने को मिला. ऐसी परीक्षा कॉपियों की स्क्रीनशॉट वायरल हो रही है. इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CqYAKe2oM_5/
दावा किया जा रहा है कि ये आंसर शीट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के किसी छात्र का है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गई है. शीट में कथित तौर पर टीचर ने भी जवाब दिया है, जो देखने लायक है.
छात्र ने सिर्फ तीन उत्तर लिखे, और उनमें से दो हिंदी फिल्मी गाने थे. पहला उत्तर एक गाना था, फिल्म 3 इडियट्स का “Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain”. दूसरा जवाब शिक्षक के लिए एक संदेश था जिसे छात्र ने लिखा: “मैडम, आप एक शानदार शिक्षक हैं. यह मेरी गलती है कि मैं कड़ी मेहनत नहीं कर पा रहा हूं. भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें.” तीसरा जवाब फिर से हिंदी फिल्म पीके का एक गाना था, “भगवान है कहां रे तू.”
इस वीडियो पर लोगों के ढेर सारे कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कुछ भी हो, हैंडराइटिंग बहुत अच्छी है. एक यूजर ने लिखा है एक सैल्यूट स्टूडेंट के लिए. एक यूजर ने लिखा है हैंडराइटिंग के मार्क्स मिलने चाहिए, वहीं एक यूजर ने लिखा है बिहार बोर्ड बना दिया . . .
वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cu_memes_cuians नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, टीचर ने क्या जवाब दिया, उसके लिए वीडियो को अंत तक देखें. दो दिन पहले शेयर हुए वीडियो को अब तक लगभग 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.