Subhas Chandra Bose Jayanti Quotes: ऐसे थे क्रांतिकारी वीर सुभाष चंद्र बोस के विचार, सुनने वालों में दौड़ जाती है जोश की लहर
Subhas Chandra Bose Jayanti Quotes: सुभाष चंद्र बोस के जयंती के मौके पर आज हम आपके साथ कुछ क्रन्तिकारी विचार शेयर करने जा रहे हैं. इन विचारों को पढ़ने के बाद आपके अंदर जोश की एक लहार दौड़ जाएगी.
Subhas Chandra Bose Jayanti wishes Quotes: भारत की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लोग इन्हें प्यार से नेताजी भी कहकर पुकारते थे. आज ही के दिन यानी कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस का जन्म ओडिशा के कटक में हुआ था. सुभाष चंद्र बोस को साहस, देशभक्ति और त्याग के मिसाल के तौर पर भी जाना जाता है. बता दें नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन फिर भी इन्होंने अंग्रेजी सरकार के लिए काम करने से मना कर दिया था. देश को आजादी दिलाने के लिए भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कई तरह के नारे दिए थे. इन नारों में इतनी ताकत थी कि इन्हें सुनने के बाद देश के युवाओं के अंदर एक अलग ही तरह का जोश भर जाता था. नेताजी के ये नारे देश के कोने-कोने में आग की तरह फैलने लगे थे. आज इस खास आर्टिकल में हम आपको उनके कुछ प्रमुख नारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी…
सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है
इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए.
स्वतंत्रता का मूल
हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मूल खून से चुकाएं.
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें…
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
अगर कभी झुकने की नौबत आये…
अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तो वीरों की तरह झुकें,
जो फूलों को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं.
अपनी ताकत पर भरोसा
अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है.
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया..
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था.
उच्च विचारों से कमजोरियां
उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती है, हमें हमेशा ही उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए.
जिनके अंदर सनक नहीं…
जिनके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता.
ये भी पढ़ें: बिहार के इस पुस्तकालय में आज भी सुरक्षित है नेताजी का संदेश, दूर-दूर से पढ़ने आते हैं लोग
ये भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose : अगर सुभाषचंद्र बोस होते भारत के प्रधानमंत्री, तो बदली रहती देश की तस्वीर और तकदीर
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
- इस विशेष दिन पर, आइए हम नेताजी के साहस और दूरदर्शिता का सम्मान करें, जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.सुभाष चंद्र बोस जयंती की शुभकामाएं.
- सुभाष चंद्र बोस की विरासत हर दिल में देशभक्ति की भावना जगाए. आपको सार्थक और गौरवपूर्ण जयंती की शुभकामनाएं.
- उस क्रांतिकारी नेता को याद करते हुए जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना सब कुछ दे दिया. आइए हम उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। सुभाष चंद्र बोस जयंती की शुभकामनाएं.
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शिक्षाएं और बलिदान हमें एक उज्जवल और मजबूत राष्ट्र की ओर मार्गदर्शन करें.
- नेताजी की जयंती पर, आइए हम उस असाधारण नेता को सलाम करें जिन्होंने स्वतंत्र और एकजुट भारत का सपना देखा था.