हमेशा होती है मीठा खाने की इच्छा? यहां जानें क्या हो सकती है वजह
Sugar Cravings: लोगों को मीठा खाना बेहद पसंद होता हैं, चाहे खुशी हो या गम वे हर मौके पर मीठा खाने का बहाना ढुंड ही लेते हैं. हालांकि कभी-कभी मीठा खाना आपके स्वाद के लिए अच्छा हो सकता है और आपको खुशी देता है पर अगर इसपर कंट्रोल न लगाया जाए तो मीठा खाने की इच्छा आदत में बदल सकती है.
Sugar Cravings: लोगों को मीठा खाना बेहद पसंद होता हैं, चाहे खुशी हो या गम वे हर मौके पर मीठा खाने का बहाना ढुंड ही लेते हैं. हालांकि कभी-कभी मीठा खाना आपके स्वाद के लिए अच्छा हो सकता है और आपको खुशी देता है पर अगर इसपर कंट्रोल न लगाया जाए तो मीठा खाने की इच्छा आदत में बदल सकती है. आप शुगर पर इस तरह से निर्भर हो जाते हैं कि इसका प्रभाव आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी दिखाई देने लगता है. अगर आपको भी दिन में कई बार मीठा खाने की इच्छा होती है और इसे कंट्रोल करना आपके बस में नहीं है, तो आपको शुगर क्रेविंग की समस्या है. शुगर क्रेविंग जैसी समस्या में आपको अपने शुगर इंटेक पर कोई कंट्रोल नहीं होता है. ज्यादा मीठा खाने से शरीर में होर्मोनल इंबैलेंस की समस्या भी होती है और इस कारण वजन कम करने में भी परेशानी होती है. शुगर क्रेविंग के कई वजह हो सकते हैं, आइए उनमें से कुछ कारणों के बारे में जानते हैं.