21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sugar Cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह

Sugar Cravings: लोगों को मीठा खाना बेहद पसंद होता हैं, चाहे खुशी हो या गम वे हर मौके पर मीठा खाने का बहाना ढुंड ही लेते हैं. हालांकि कभी-कभी मीठा खाना आपके स्वाद के लिए अच्छा हो सकता है और आपको खुशी देता है पर अगर इसपर कंट्रोल न लगाया जाए तो मीठा खाने की इच्छा आदत में बदल सकती है.

Sugar Cravings: लोगों को मीठा खाना बेहद पसंद होता हैं, चाहे खुशी हो या गम वे हर मौके पर मीठा खाने का बहाना ढुंड ही लेते हैं. हालांकि कभी-कभी मीठा खाना आपके स्वाद के लिए अच्छा हो सकता है और आपको खुशी देता है पर अगर इसपर कंट्रोल न लगाया जाए तो मीठा खाने की इच्छा आदत में बदल सकती है. आप शुगर पर इस तरह से निर्भर हो जाते हैं कि इसका प्रभाव आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी दिखाई देने लगता है. अगर आपको भी दिन में कई बार मीठा खाने की इच्छा होती है और इसे कंट्रोल करना आपके बस में नहीं है, तो आपको शुगर क्रेविंग की समस्या है. शुगर क्रेविंग जैसी समस्या में आपको अपने शुगर इंटेक पर कोई कंट्रोल नहीं होता है. ज्यादा मीठा खाने से शरीर में होर्मोनल इंबैलेंस की समस्या भी होती है और इस कारण वजन कम करने में भी परेशानी होती है. शुगर क्रेविंग के कई वजह हो सकते हैं, आइए उनमें से कुछ कारणों के बारे में जानते है.

Healthy Diet Tips: एग्स से लेकर बेरीज तक, बेली फैट को कम करने के लिए ये हैं बेस्ट लॉ कार्ब फूड्स

: Sugar Cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह

तनाव

Holi12423543
Sugar cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह 6

हमारा तनाव में होना शुगर क्रेविंग का कारण बन सकता है. जब हम किसी चीज को लेकर परेशान या तनाव में होते हैं, तो हमारा शरीर कोर्टिसोल नाम का हार्मोन रिलीज करता है. इस हार्मोन के कारण हमें बहुत भूख लगती है और हमारी शुगर क्रेविंग के लेवल में भी वृद्धि होती है.

मैग्नीशियम की कमी

Holi124235434
Sugar cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह 7

यह पहचानना बेहद जरूरी है कि आपको किस प्रकार की शुगर क्रेविंग हो रही है. अगर आपको चॉकलेट खाने की तलब हो रही है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके शरीर में मैग्नीशियम की कमी है. हालांकि डार्क चॉकलेट एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होने के कारण आपके सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव

Holi1242354344
Sugar cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह 8

शुगर क्रेविंग का एक कारण ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है. अगर आपको अचानक मीठा खाने की इच्छा हो रही है तो इसकी वजह से आपके ब्लड शुगर के स्तर में बदलाव हो सकता है. जब आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत कम होता है और आपको मीठा खाने की तलब होती है, ऐसे समय में प्रोटीन युक्त खाना खाने की कोशिश करें.

न्यूट्रिएंट्स और विटामिन की कमी

Holi12423543444
Sugar cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह 9

अगर आपको शुगर के बिना चक्कर जैसा लगता है या फिर लगातार शुगर क्रेविंग की समस्या होती है तो शायद आपके शरीर में न्यूट्रिएंट्स और विटामिन की कमी है. शरीर में मैग्नीशियम, विटामिन बी और ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण शुगर क्रेविंग की समस्या होती है.

नींद की कमी

Holi124235434445
Sugar cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह 10

अपर्याप्त नींद के कारण आपको शुगर क्रेविंग की समस्या हो सकती है. नींद की कमी के वजह से खाने के प्रति लोगों की लालसा बढ़ जाती है, खास कर जंक फूड. लंबे समय तक नींद की कमी के कारण लोग जंक फूड पर निर्भर होने लगते हैं जिस कारण उन्हें वेट गेन की समस्या भी होती है. इन्पुट- तानिया डे

Self-Care Tips: खुल कर शेयर नहीं कर पाते अपने मन की बात, ये हो सकते हैं कारण

: Sugar Cravings: क्या आपको भी हमेशा होती है मीठा खाने की क्रेविंग, जानें क्या है वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें