Summer Fashion Tips: गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए ऐसे कपड़े पहने, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी त्वचा को सुरक्षा
Summer Fashion Tips: गर्मियों के मौसम में टैनिंग से परेशानी बढ़ जाती है. हम आपको बताने वाले हैं गर्मियों में पहनने वाले स्टाइलिश लेकिन ऐसे कपड़ों के बारे में जो टैनिंग से बचाएंगे.
Summer Fashion Tips: गर्मियों में फैशनेबल होने के साथ-साथ अपने आप को कड़कती धूप से बचाना काफी मुश्किल होता है. गर्मियों के समय में ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं या फिर टैनिंग से बचना चाहती हैं. चिंता मत कीजिए क्योंकि हम आपको बताएंगे ऐसे कपड़ों के बारे में जो आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ साथ टैनिंग से भी बचाएगी
लंबी स्लीव वाले टॉप्स
लंबी स्लीव वाले टॉप्स गर्मियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. ये आपकी त्वचा को तेज धुप से होने वाले टैनिंग से बचाने में मदद करेगी. इससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और आप कड़ी धूप से भी बच पाएंगी. आप इन्हे जीन्स, ट्राउजर और स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं.
स्कार्फ
आपको मार्किट में अलग-अलग डिजाइन और रंग में स्कार्फ मिल जाएंगे. ये न सिर्फ आपको सुंदर दिखने में मदद करता है पर आपको टैनिंग से भी बचाता है. स्कार्फ आपके चेहरे को तेज धूप से बचाने में मदद करता है. आप स्कार्फ को किसी भी तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं.
स्ट्रॉ हैट
स्ट्रॉ हैट गर्मियों के लिए आवश्यक होता है, ये आपको बहुत सारे सुंदर डिज़ाइन में मार्किट में मिल जाएंगे. ये आपके चेहरे को यूवी किरणों से बचाने में मदद करता है. हमेशा गर्मियों में आपको हैट पहनना ही चाहिए क्योंकि ये टैनिंग से सुरक्षित रखेगा.
फुल स्लीव शर्ट
शर्ट पहनने में काफी हलके होते हैं इसलिए आप गर्मियों में इन्हे पहनकर बहुत कम्फर्टेबले महसूस करेंगी. फुल स्लीव शर्ट पहनकर आप अपनी त्वचा को नुकसानदायक युवी किरणों से सुरक्षित रख पाएंगी और टैनिंग से भी बच पाएंगी.
कॉटन पैंट
गर्मियों में टाइट कपड़े पहनना किसी को भी पसंद नहीं होता है. कॉटन पैंट गर्मी के मौसम के लिए अच्छा ऑप्शन है जो आपकी त्वचा को धूप से सुरक्षित रखेगा और आप स्टाइलिश भी महसूस करेंगी.