13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Plant Care Tips: गर्मियों के दिनों में इस तरह रखें अपने पौधों का ख्याल, जानें क्या है तरीका

Summer Plant Care Tips: अगर आपके घर पर गार्डन है तो यह स्टोरी आपके लिए काम की है. आज हम कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने पौधों का ख्याल रख सकते हैं.

Summer Plant Care Tips: गर्मियों का मौसम इस समय आने चरम पर है. गर्मियों के इन दिनों में लू की घटनाएं काफी आम होती है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है वैसे-वैसे तापमान किसी भट्टी की तरह बढ़ता जाता है. अगर आप ऐसे समय में बाहर रहते हैं तो आपको थकान के साथ ही डीहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है. खैर हम तो इंसान है और अगर हमें कोई परेशानी हो तो हम खुद को संभाल सकते हैं. लेकिन, जब बात आती है गर्मियों के इन दिनों में पौधों की तो उन्हें भी देखभाल की काफी ज्यादा जरुरत होती है. आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने गार्डन में लगे पौधों का ख्याल रह सकेंगे.

सुबह के समय दें पानी

इस बात का ख्याल रखें कि गर्मियों के इन दिनों में आप अपने पौधों की नियमित रूप से सिंचाई करें. बता दें पौधों को सुबह जल्दी पानी देना सबसे ज्यादा जरूरी है. इस समय सूरज की किरणें तेज़ नहीं होती हैं. बढ़ती गर्मी के कारण मिट्टी की तुलना में वातावरण में पानी का एब्जोर्प्शन भी ज्यादा हो जाता है. जब ऐसा होता है तो पौधे डीहाइड्रेट हो सकते हैं.

Also Read: Summer Tips: गर्मियों में कूलर और AC के बिना घर को कैसे रखें ठंडा, करें ये उपाय

Also Read: Dry Eyes In Summer: हीटवेव के दौरान बढ़ जाती हैं ड्राइ आइ की समस्याएं, रखें आंखों की सेहत का ख्याल

Also Read: Summer Drink: गर्मी से तुरंत राहत दिलाएगा सत्तू का मीठा शरबत, जानें बनाने की विधि

कैपेसिटी के हिसाब से दें धूप

कुछ पौधे सीधी और तेज़ धूप में सबसे अच्छे से पनपते हैं, वहीं, कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें धूप बिलकुल भी पसंद नहीं होता है. अपने पौधों को कड़ी धूप में रखने से पहले इस बात का रिसर्च जरूर करें कि आपके कौन से पौधे गर्मी को मात दे सकते हैं और कौन से नहीं, जो ज्यादा गर्मी नहीं झेल सकते हैं उन्हें घर के अंदर ही रखें. अगर आपके पौधों को हल्की रोशनी की जरुरत होती है, लेकिन वे गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो उन्हें छाया में खुली जगह पर रखना सबसे सही माना जाता है.

छंटाई करने से बचे

पौधों की छंटाई करना गार्डनिंग का एक जरुरी हिस्सा है, लेकिन गर्मियों के दौरान छंटाई करने से बचना चाहिए. अत्यधिक गर्मी के कारण कई पत्तियां मुरझा सकती हैं. बता दें तापमान थोड़ा कम होते ही पौधों के नॉर्मल हो जाने की संभावना रहती है. इसके अलावा, ये पत्तियां आपके पौधे के लिए लाइफ सपोर्ट के रूप में काम कर सकती हैं.

Also Read: Summer Plant Care: गर्मी के मौसम में बालकनी के पौधों की देखभाल के लिए बागवानी के टिप्स

फर्टिलाइज करने से बचें

फर्टिलाइजर वास्तव में आपके पौधों के दोस्त हैं क्योंकि वे उन्हें पनपने और पोषित होने में मदद करते हैं. हालांकि, अत्यधिक गर्मी के दौरान, आपके पौधे केवल किसी तरह जीवित रहने की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिए, जब तक पारा कुछ डिग्री नीचे न गिर जाए, तब तक फर्टिलाइजेशन को रोक कर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें