Loading election data...

Summer Skin Care Tips: घरेलू नुस्खों से अपनी टैनिंग दूर करें और पाएं चमकती त्वचा

Summer Skin Care Tips: गर्मियों की चिलचिलाती धूप से आपकी त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, जिससे त्वचा का रंग असमान्य हो जाता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे घरेलू नुस्खे जो आपकी त्वचा को फिर से निखरी और चमकदार बना सकते हैं.

By Rinki Singh | July 18, 2024 10:29 PM

Summer Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, जिससे त्वचा का रंग असमान्य हो जाता है. सूरज की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे त्वचा काली पड़ जाती है. टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं हैं, हमारे घर में ही ऐसे कई नुस्खे हैं जो प्राकृतिक तरीके से सूरज की तपिश से हुए कालेपन को दूर कर सकते हैं और आपकी त्वचा फिर से निखरी और चमकदार बना सकते हैं. इन घरेलू नुस्खों का उपयोग करके आप आसानी से अपनी त्वचा की चमक और निखार वापस पा सकते हैं.

नींबू और शहद का मिश्रण

नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद स्किन को पोषण देता है. नींबू का रस निकालकर उसमें शहद मिला लें और इसे अपनी टैन हुई स्किन पर लगाएं. 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह उपाय सप्ताह में 2-3 बार करें.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

Also Read: Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए सचिन तेंदुलकर, लालू के बाद पहुंचे WWE के सुपरस्टार जॉन सीना

Also Read: Husband-Wife-Fight-Misunderstanding-Illegal-Relationship-Domestic-Violence-Lifestyle-News

खीरे का रस और गुलाब जल

खीरा स्किन को ठंडक पहुंचाता है और गुलाब जल स्किन को ताजगी देता है. खीरे का रस निकालकर उसमें गुलाब जल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. यह उपाय रोजाना करने से टैनिंग कम होती है.

आलू का रस

आलू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं. आलू का रस निकालकर इसे सीधे अपनी टैन हुई त्वचा पर लगाएं. 20 मिनट बाद इसे धो लें.

Also Read: Beauty Tips: आस-पास नहीं भटकेगा बुढ़ापा, जानें इससे बचने का तरीका

दही और हल्दी

दही स्किन को मुलायम बनाता है और हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे टैन वाली जगह पर लगा लें. 15-20 मिनट बाद इसे साफ ठंडे पानी से धो लें.

टमाटर और बेसन

टमाटर का रस त्वचा को निखारता है और बेसन टैनिंग को हटाने में मदद करता है. टमाटर का रस निकालकर उसमें बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं और सूखने दें. सूखने के बाद इसे भी साफ पानी से धो लें.

Also Read: Beauty Tips: जया किशोरी ने बताया अपनी खूबसूरती का राज, कहा-बचपन से लगाती हूं बस ये 3 चीज, देखें Video

नारियल का तेल

नारियल का तेल स्किन को मॉइस्चराइज करता है और टैनिंग कम करता है. नहाने से पहले नारियल का तेल अपनी स्किन पर लगाएं और 30 मिनट बाद नहा लें.

पपीता और शहद

पपीता स्किन को चमकदार बनाता है और शहद स्किन को पोषण देता है. पके हुए पपीते को मैश करके उसमें शहद मिलाएं और इसे अपनी टैन हुई स्किन पर लगाएं. 20 मिनट बाद इसे धो लें.

Also Read: Beauty Tips: चांद सा चमक उठेगा चेहरा, दही और बेसन के साथ मिला दें बस ये एक चीज

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक पहुंचाता है और टैनिंग को कम करता है. ताजे एलोवेरा जेल को अपनी टैन हुई स्किन पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

दूध और चंदन पाउडर

दूध त्वचा को निखारता है और चंदन पाउडर टैनिंग हटाने में मदद करता है. दूध में चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपनी स्किन पर लगाएं. 10 मिनट बाद इसे धो लें.

Also Read: Baby Names: बेटी के लिए चुनें एक खूबसूरत वैदिक नाम, आप भी देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version