Loading election data...

Summer Skin Care: गर्मियों में त्वचा के लिए फायदेमंद है तरबूज, जानें कैसे कर सकते हैं आप इससे फेशियल

Summer Skin Care: क्या आप को पता है कि आप तरबूज से अपने चेहरे पर फेशियल कर सकते हैं, आज हम आप को बताएंगे इसका एक आसान और फायदेमंद तरीका.

By Pushpanjali | April 25, 2024 1:27 PM
an image

Summer Skin Care: गर्मियों में हमें त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आप को बताएंगे एक ऐसे अनोखे फेशियल के बारे में जो आप के स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करेगा और साथ ही आप को एक अनोखा ग्लो भी देगा. ये खास फेशियल है तरबूज का फेशियल, जिसे सही तरह से करने के बाद आप की त्वचा काफी सॉफ्ट और शाइनी हो जाएगी.

तरबूज फेशियल करने के लिए सामग्री:

  • एक बड़ा तरबूज
  • गुलाब जल
  • चंदन
  • मुल्तानी मिट्टी
  • एलो वेरा जेल

Also Read: Summer Tips: गर्मी में चेहरे पर लगाएं दही और नींबू, जानें इसके फायदे

तरबूज फेशियल करने का तरीका:

  • तरबूज का रस निकाल लें और उसे टोनर की तरह अपने चेहरे पर लगाएं. आप चाहें तो तरबूज के रस के साथ गुलाबजल या एलो वेरा मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं.
  • तरबूज के बीजों को लें और उन्हें सबसे पहले मिक्सर में अच्छी तरह से पीसकर उनका पाउडर बना लें. इस पाउडर से अपने चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करें, इससे आप की डेड स्किन निकलने लगेगी.
  • तरबूज का गूदा लें और उसमें चंदन और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और एक फेस पैक बनाकर तैयार कर लें. इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
  • चेहरे को धोने के बाद अच्छी तरह से साफ कपड़े से पोंछ लें और तरबूज के छिलके से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से 5 से 8 मिनट तक मसाज करें.
  • अच्छे से चेहरे को मसाज करने के बाद अपना मॉइश्चराइजर लगा लें.

Also Read: Summer Face Mask for Glowing Skin: घर पर ऐसे बनाएं फेस मास्क, गर्मी में भी खिला-खिला रहेगा आपका चेहरा

Exit mobile version