Summer Tips: मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, पोछा लगाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें
Summer Tips: अगर आप भी गर्मियों के इन दिनों में मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर में पोछा लगाते समय आपको पानी में किन चीजों को मिला लेना चाहिए.
Summer Tips: गर्मी के मौसम में मच्छरों की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. यह समस्या मुख्यतौर पर सुबह के समय और शाम के समय ज्यादा देखने को मिलती है. घर पर मच्छर होने की वजह से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर मच्छर न हो और आपका घर साफ़ भी रहे तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको घर पर पोछा लगाने के दौरान पानी में मिला देना चाहिए. अगर आप इन चीजों को पानी में मिला देते हैं तो आपके घर से मच्छरों की समस्या दूर हो सकती है.
पानी में मिलाएं एसेंशियल ऑइल्स
पोछा लगाते समय आप अगर चाहें तो पानी में एसेंशियल ऑइल्स मिला सकते हैं. अगर आप पानी में इस तरह के ऑइल्स मिलकार पोछा लगाते हैं तो आपका फर्श तो साफ़ हो ही जाता है लेकिन इसके साथ ही कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.
डिश वॉशर सोप मिलाना भी फायदेमंद
आप अगर चाहें तो घर की सफाई करते समय पानी में डिश वॉशर सोप भी मिला सकते हैं. इससे पोछा लगाने से सिर्फ एक ही परेशानी होगी. पहले आपको इस पानी से पोछा लगाने के बाद आपको नार्मल पानी से भी पोछा लगाना होगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर से मच्छरों की समस्या दूर हो सकती है.
पानी में मिलाएं विनेगर
घर पर पोछा लगाते से आप उस पानी में विनेगर मिला सकते हैं. ऐसा करने के कई फायदे हैं. एक तो आपका फर्श पूरी तरह से चमकदार लगने लगेगा और दूसरा इसकी वजह से कीड़े-मकोड़े भी दूर रहेंगे.