Summer Vacation : बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टी में ऐसे बनाएं प्लान, सीखेंगे नयी चीजें

बच्चों को गर्मियों की छुट्टी का बेसब्री से इंतजार रहता है, पैरेंट्स के लिए ये चुनौती रहती है कि वो उनकी छुट्टी को कैसे यूजफूल बनाएं कि नयी चीजें सीख सकें. तो आज हम ऐसे ही टिप्स बताएंगे कि जिससे कि आप छुट्टियों को उपयोगी बना सकें

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2022 2:18 PM

सालभर पढ़ाई करने के बाद अक्सर बच्चों को गर्मियों की छुट्टी का ब्रेसबी से इंतजार रहता है. भला रहे भी क्यों नहीं, क्योंकि यही तो समय होता है, जब बच्चों को अपने गांव और ननिहाल जाने का मौका मिलता है. छुट्टियों की यादें बच्चों को जीवन भर याद रहती हैं. ऐसे में पैरेंट्स के लिए यह चुनौती होती है कि ऐसा क्या करें, जिससे उनके बच्चों को मस्ती के साथ कुछ नयी-नयी चीजों को सीखने का मौका मिले.

वहीं, जो बच्चे कहीं जा नहीं पाते हैं, तो उनके माता-पिता इस बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि वे घर पर बोर होंगे और परेशान करेंगे. अगर पैरेंट्स अपने बच्चों की छुट्टियों को लेकर सही प्लान बनाएं और अपने रुटीन में थोड़ा बदलाव लाएं, तो बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां न सिर्फ क्रिएटिव होगी, बल्कि वे खेल-खेल में कई जरूरी चीजें भी सही उम्र में सीख लेंगे. आइए जानते हैं कि गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों के लिए क्या प्लान बनाएं और किस तरह उन्हें व्यस्त रखें.

पैरेंट्स अपने बच्चों की छुट्टियों को लेकर सही प्लान बनाएं और अपने रुटीन में थोड़ा बदलाव लाएं, तो बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां न सिर्फ क्रिएटिव होगी, बल्कि वे खेल-खेल में कई जरूरी चीजें भी सही उम्र में सीख लेंगे.

उन्हें उनकी पसंदीदा गतिविधियों से कराएं रू-ब-रू

साल भर में गर्मियों की छुट्टियां ही वह समय होता है, जब आप अपने बच्चों का उनके फेवरेट हॉबी एक्टिविटीज से उसका परिचय करा सकते हैं. ये ही वह सही समय होता है, जब बच्चे की रुचि को बढ़ावा दिया जा सकता है. ऐसे में आप अपने बच्चे के पसंद के मुताबिक आर्ट, डांस, गिटार, जूडो-कराटे, स्केटिंग, स्विमिंग, क्रिकेट आदि एक्टिविटीज में डाल सकते हैं.

करीबी रिश्तेदारों व परिवार पास लेकर जाएं

साल भर की तमात व्यस्तताओं के बाद गर्मी की छुट्टियां ही वह समय होता है, जब बच्चे अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के साथ क्वालिटी समय गुजारने उनके घर जा सकते हैं. ऐसे में आप बच्चों को उनके नानी के घर या किसी खास रिश्तेदार के यहां 10 से 15 दिनों के लिए जरूर ले जाएं. इससे उन्हें रिश्तेदारों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बॉन्डिंग बनाने का बेहतर मौका मिलेगा.

बच्चों को सिखा सकते हैं स्विमिंग के गुर

गर्मी के मौसम को स्विमिंग सीखने का सबसे अच्छा वेदर माना जाता है. ऐसे मे आप अपने बच्चों को किसी कोच के अंडर में स्विमिंग सिखा सकते हैं. ये उनके लिए वर्कआउट भी होगा और मजेदार भी.

समर कैंप में डाल सकते हैं

गर्मी की छुट्टियों में जगह-जगह समर कैंप का आयोजन होता है. बच्चों को बहुत सारी मस्ती और लर्निंग एक्टिविटी के लिए आप किसी समर कैंप में उन्हें डाल सकते हैं. ये कैंप एक हफ्ते से लेकर 15 दिन की एक्टिविटी तक के होते हैं, जहां आपका बच्चा काफी लुत्फ उठा सकता है.

अपने साथ किचन में मजेदार चीज बनाना सिखाएं

अगर आपका बच्चा थो़ड़ा बड़ा हो रहा है, तो आप उसे किचन में कुछ मजेदार चीजें बनाना सिखा सकते हैं. इससे उसका इंट्रेस्ट कुकिंग में होगा और वह इसके महत्व को भी अच्छी तरह समझने का मौका मिलेगा.

घर पर ही कराएं किचन गार्डनिंग

अगर आप बच्चे को कहीं बाहर क्लासेज के लिए नहीं भेज पा रहे हैं, तो घर पर ही किचन गार्डनिंग सिखा सकते हैं. गार्डनिंग करने से बच्चे को यह पता चलता है कि हम जो भी खाते हैं, वह कितनी मेहनत के बाद हमारी प्लेट तक आता है. इसके लिए आप उन्हें हरी मिर्च, हरा धनिया, टमाटर आदि उगाना सिखा सकते हैं. ये उनके लिए मजेदार भी होगा.

Next Article

Exit mobile version