14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Vacation Tips: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को टीवी और मोबाइल से रखना चाहते हैं दूर तो उनसे कराएं ये काम

Summer Vacation Tips: गर्मी की छुट्टियों में बच्चे मोबाइल और टीवी के आदी हो जाते हैं. गर्मी के कारण बच्चों को घर से बाहर नहीं दिया जाता तो ऐसे में बच्चों को घर में कुछ ऐसे काम सिखाएं जो उनके मानसिक विकास को बढ़ाएं. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ...

Summer Vacation Tips: मई का महीना ख़त्म होने को है. इस महीने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होती हैं. इन छुट्टियों में कई बच्चे अपने दादा-दादी के घर घूमने चले जाते हैं तो कई बच्चे घर पर ही रहते हैं. मई-जून में तापमान इतना बढ़ जाता है कि लोग गर्मी से बेहाल हो जाते हैं. इसी वजह से बच्चों को बाहर खेलने के लिए नहीं भेजा जाता है.

अब जब बच्चे छुट्टियों में 24 घंटे घर पर रहते हैं तो उनके पास टीवी और मोबाइल देखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों को टीवी और मोबाइल से दूर रखना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे काम में व्यस्त रखें. आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी गतिविधियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बच्चों के साथ कर सकते हैं. इन एक्टिविटीज से आपका बच्चा भी एक्टिव हो जाएगा और मोबाइल और टीवी से दूर रहेगा.

गाना सिखाएं

अगर आपके बच्चे की रुचि संगीत में है तो उसे सिंगिंग क्लासेज अटेंड करवाएं. इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी सामने आएगी और साथ ही बच्चे को घर पर रहकर नई चीज सीखने का मौका मिलेगा.

स्केटिंग सिखाएं

अगर आपके घर के आसपास कहीं स्केटिंग स्कूल है तो अपने बच्चे को स्केटिंग सीखने के लिए भेजें. गर्मी के कारण बच्चे को हमेशा घर के अंदर रखना जरूरी नहीं है. आप उन्हें शाम को स्केटिंग सीखने के लिए भेज सकते हैं.

गिटार सिखाएं


आजकल बच्चों को गिटार बजाना बहुत पसंद है. ऐसे में आप उन्हें गिटार सीखने के लिए भेज सकते हैं. यदि आपका बच्चा गिटार बजाना नहीं चाहता है, तो आप उसे उसका पसंदीदा संगीत वाद्ययंत्र बजाना सीखने के लिए भेज सकते हैं.

मिलकर बागवानी करें


इस गर्मी के मौसम में आप अपने बच्चे के साथ मिलकर पौधे लगा सकते हैं. उन्हें पेड़ों से बात करना सिखाएं और पौधों को पानी देना भी सिखाएं। ताकि वे खुद ही उनकी देखभाल करना सीख सकें.

also read: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार के सामने किचन बनाने से मिलता है नकारात्मक परिणाम, जानें वास्तु के उपाय

तैराकी सिखाएं


आजकल ज्यादातर सोसायटियों में स्विमिंग पूल बन गए हैं। ऐसे में आप चाहें तो अपने बच्चे को तैरना सिखा सकते हैं। तैराकी करने से बच्चों की लम्बाई भी बढ़ती है और उनकी शारीरिक ताकत भी बढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें