26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sun Line Palmistry: हथेली में ऐसी है सूर्य रेखा तो समझें किस्मत में लिखा है राजयोग, आप भी करें चेक

Sun Line Palmistry: यह रेखा हथेली के निचले हिस्से में सूर्य पर्वत से हृदय रेखा तक जाती है. अगर आपकी हथेली पर सूर्य रेखा स्पष्ट और बिना किसी दरार के ऊपर की ओर बढ़ रही है, तो यह आपके भाग्यशाली होने का सूचक है.

Sun Line Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में कुछ रेखाओं के बारे में ऐसा बताया गया है, जो हाथ में होने पर व्यक्ति को भाग्यशाली बनाती हैं. हथेली में इन रेखाओं के होने से व्यक्ति को बहुत कम मेहनत करने के बाद भी बहुत लाभ होता है. आपने अपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जो बहुत कम मेहनत करने के बाद भी बहुत सफल हो जाते हैं. इन लोगों को देखकर कभी-कभी ‘चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ’ वाली कहावत भी दिमाग में आती होगी. हथेली पर सूर्य रेखा को भाग्यशाली होने का सूचक माना जाता है.

धनवान बनाती है सूर्य रेखा

जिन लोगों की हथेली पर सूर्य रेखा होती है, उनका भाग्य बहुत अच्छा होता है. ऐसे लोग बहुत कम मेहनत करने के बाद भी बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं. सूर्य रेखा हाथ की अनामिका उंगली के ठीक नीचे होती है. इस हिस्से को सूर्य पर्वत कहते हैं. अगर यहां कोई सीधी रेखा हो, तो उसे सूर्य रेखा कहते हैं. यह रेखा हथेली के निचले हिस्से में सूर्य पर्वत से हृदय रेखा तक जाती है. अगर आपकी हथेली पर सूर्य रेखा स्पष्ट और बिना किसी दरार के ऊपर की ओर बढ़ रही है, तो यह आपके भाग्यशाली होने का सूचक है.

New Project 2024 10 20T135959.754
Sun line palmistry: हथेली में ऐसी है सूर्य रेखा तो समझें किस्मत में लिखा है राजयोग, आप भी करें चेक 2

also read: Deep Sleep: इस उपाय से 1 मिनट में आएगी गहरी नींद, फॉलो करें ये…

सूर्य रेखा समाज में सम्मान दिलाती है

हथेली में उभरी हुई सूर्य रेखा या सूर्य पर्वत भी इस बात का संकेत है कि आपको जीवन में तरक्की मिलेगी. साथ ही, अगर सूर्य रेखा स्पष्ट और बिना किसी दरार के दिखाई दे, तो आपको समाज में चारो ओर से सम्मान मिलता है.

दो सूर्य रेखाओं वाले लोग अधिक सफल होते हैं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर हथेली पर दो सूर्य रेखाएं एक-दूसरे के समानांतर चलती हैं, तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार इसे और भी अधिक शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति को सरकारी नौकरी या प्रशासनिक सेवाओं में कोई बड़ा पद प्राप्त होता है.

also read: Fitkari ke Upay: फिटकरी के टुकड़े में है हजारों गुण, सभी समस्याओं का होगा…

ऐसी सूर्य रेखा वाले लोग तेज-तर्रार होते हैं

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी हथेली में सूर्य पर्वत से निकलने वाली रेखा की एक शाखा मध्यमा उंगली की ओर और दूसरी शाखा कनिष्ठिका उंगली की ओर जाती है, तो आप बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोग बहुत अच्छे वक्ता भी माने जाते हैं.

सूर्य रेखा पर स्वास्तिक का निशान होना शुभ होता है

सूर्य रेखा पर स्वास्तिक का निशान होना यानी कई रेखाओं से बनी स्वास्तिक की आकृति बहुत शुभ होती है. हथेली पर स्वास्तिक का निशान होना इस बात का सूचक है कि व्यक्ति के जीवन में सुख, प्रेम, सम्मान और विलासिता की कभी कमी नहीं होगी.

also read: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का चौका क्यों और कैसे बनाते हैं, जानें सामग्री…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें