Sun Tan: सन टैन की वजह से काली, बेजान नजर आ रही त्वचा? यहां हैं बेहद आसान घरेलू उपाय, जानें

Sun Tan: सन टैन को दूर करने के कई प्राकृतिक तरीके हैं जिनसे आप कुछ ही दिनों में सनटैन से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं. जानें ऐसे ही कुछ बेहद आसान घरेलू उपायों के बारे में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 8:31 AM

Remove Sun Tan Naturally: हॉलिडे के बाद अक्सर हम में से ज्यादातर लोगों की स्किन पर सन टैन ()Tan का असर साफ नजर आने लगता है. खास कर जब आप किसी समुद्री डेस्टिनेशन से लौटे हों या वॉटर पार्क में जम कर मस्ती की हो. सन टैन की वजह से चेहरे, हाथ, पैर के स्किन काले पड़ जाते हैं और चमक खो जाती है. स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है. वैसे तो सन टैन हटाने के लिए मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन सन टैन को दूर करने के बहुत ही आसान घरेलू उपाय भी हैं जिसकी मदद से नैचुरली टैन हो चुकी स्किन को ठीक किया जा सकता है. आगे पढ़ें सन टैन (Sun Tan) हटाने के आसान नैचुरल घरेलू उपाय.

हल्दी और बेसन फेस पैक

अगर आप अपनी त्वचा से डेड स्किन और सनटैन हटाना चाहते हैं, तो हल्दी का यह फेस पैक निश्चित रूप से आपकी मदद करेगा. हल्दी में सूरज की तेज किरणों से लड़ने और त्वचा पर टैन के प्रभाव को कम करने की क्षमता होती है. दो बड़े चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी, थोड़ा सा दूध और एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इस पैक को लगभग 20 मिनट के लिए टैन्ड त्वचा पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. आप सूखे फेस पैक पर थोड़ा पानी लगाकर अपने चेहरे की धीरे से मालिश भी कर सकते हैं.

मसूर दाल, टमाटर का रस और एलोवेरा फेस पैक

मसूर दाल, टमाटर का रस और एलोवेरा ये तीनों आपकी त्वचा के लिए वरदान के जैसे हैं. मसूर की दाल और टमाटर का रस सनटैन को दूर करने में मदद करता है. एलोवेरा में 99प्रतिशत पानी होता है और बाकी 1प्रतिशत विटामिन और मिनरल्स होते हैं. पैक के लिए एक कप भीगी हुई मसूर दाल का पेस्ट बनाएं, इसमें दो-दो चम्मच टमाटर का रस और एलोवेरा मिलाएं. इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें. इसे ठंडे पानी से धो लें.

नींबू का रस, खीरा और गुलाब जल का फेस पैक

इस फेस पैक के लिए आपको एक कटोरी में प्रत्येक सामग्री का एक बड़ा चम्मच मिलाना होगा. फेस पैक को टैन वाली जगह पर 10-15 मिनट के लिए सूखने तक थपथपाएं. ठंडे पानी से धो लें. नींबू का रस टैनिंग को कम करेगा और जबकि खीरे में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं क्योंकि यह आपको सूजन और सूरज की किरणों से बचाते हैं. खीरे की तरह, गुलाब जल भी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा पर पीएच संतुलन बनाए रखता है और संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है.

शहद और पपीते का फेस पैक

पपीता विटामिन ए और सी से भरपूर होता है और इसमें पानी की अच्छी मात्रा होती है. साथ ही इसमें पेप्सिन नाम का एंजाइम होता है जो आपकी त्वचा को ठीक करने के साथ-साथ डेड सेल्स को हटाने में भी काफी मददगार होता है. पपीते के अद्भुत एक्सफोलिएटिंग और ब्लीचिंग गुण इसे सनटैन हटाने के लिए एक आदर्श विकल्प बनाते हैं. इस पैक में मौजूद शहद त्वचा को मुलायम और मॉइस्चराइज़ करता है. पैक बनाने के लिए 1/2 कप पपीते को एक चम्मच शहद के साथ मैश कर लें. इस पैक को आधे घंटे के लिए टैन वाली जगह पर लगा रहने दें और ठंडे पानी से धो लें.

Also Read: Kadha Recipe For Monsoon: बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए पिएं ये हेल्दी काढ़ा, रेसिपी जानें
नींबू का रस और शहद

नींबू के रस के ब्लीचिंग गुण नैचुरली त्वचा से सन टैन को दूर करने में मदद करते हैं जबकि शहद आपकी त्वचा को चिकना और मुलायम रखता है. एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं. इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें. शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और जबकि नींबू का ब्लीचिंग प्रभाव आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देता है. यह प्रक्रिया आपको हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version