Surajkund Mela 2023 में एक से बढ़ कर एक शिल्प, कलाकृति, सांस्कृतिक आयोजन से लेकर सेल्फी जोन तक, देखें फोटो
हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले की खूबसूरती चरम पर है. 3 फरवरी से शुरू यह मेला 19 फरवरी तक चलेगा. इस बार मेले की थीम नॉर्थ ईस्ट रखी गई है. हर साल मेले के लिए किसी एक राज्य के आधार पर थीम निर्धारित की जाती है और उसकी के अनुसार मेले में स्टॉल्स और खानपान, आयोजनहोते हैं. देखें मेले की तस्वीरें.
हरियाणा के फरीदाबाद में हर साल फरवरी के महीने में आयोजित किये जाने वाला सुरजकुंड मेला काफी प्रसिद्ध है. इस मेले में आप सुबह 12.30 से रात 9.30 बजे घूम सकते हैं. इस बार यह 36वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला है.
सूरजकुंड मेला घूमने जा रहे तो जान लें कि टिकट बुक करने के लिए आपको एक क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. स्कैन करने के बाद आपको एक लिंक मिलेगा जिसकी मदद से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
क्यूआर कोड के अलावा सूरजकुंड मेले की टिकट बुकिंग BookMyShow से भी कर सकते हैं. सूरजकुंड मेला वेबसाइट के जरिए अपनी गाड़ी के लिए पार्किंग टिकट बुक कर सकते हैं.
सूरजकुंड मेला टिकट की कीमत सामान्य दिनों में 120 रुपए प्रति व्यक्ति है. शनिवार, रविवार को जाते हैं तो 180 रुपए प्रति व्यक्ति है.
सूरजकुंड मेला 19 फरवरी तक चलेगा. यहां लोगों के लिए जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं जहां एक से बढ़ कर एक खूबसूरत तस्वीरें ले सकते हैं.
हरियाणा आपणा घर यह भी मेले में बना एक सेल्फी प्वाइंट है जहां लोग खूब सेल्फी ले रहे और फोटो खीचा रहे.
इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग राज्यों के कलाकर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं.
मेले में स्टूडेंट्स आईकार्ड दिखाकर फ्री में एंट्री कर सकते हैं. सामान्य दिनों में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर 5% की छूट दी जा रही है.
बता दें कि इस मेले के लिए 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है. वहीं सीनियर सिटिजन्स/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिकों के लिए टिकट की कीमत में 50% की छूट है. वीकेंड पर ऑनलाइन टिकट बुक करने पर 10% की छूट दी जा रही है.