Surya Grahan 2022 Live: सूर्यग्रहण समाप्त, ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम

Surya Grahan, Solar Eclipse 2022 Live Updates: साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण लग चुका है. यहआंशिक सूर्य ग्रहण होगा और सूर्यास्त के साथ ग्रहण भी खत्म हो जाएगा. भारत में अमृतसर में सबसे पहले दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण. आइसलैंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से ग्रहण शुरू हो चुका है.

By Shaurya Punj | October 25, 2022 6:43 PM
an image

मुख्य बातें

Surya Grahan, Solar Eclipse 2022 Live Updates: साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण लग चुका है. यहआंशिक सूर्य ग्रहण होगा और सूर्यास्त के साथ ग्रहण भी खत्म हो जाएगा. भारत में अमृतसर में सबसे पहले दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण. आइसलैंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से ग्रहण शुरू हो चुका है.

लाइव अपडेट

ग्रहण के बाद करें ये काम


ग्रहण का मोक्ष यानी पूरा समय होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर अच्छे से धुलाई करें. संभव हो तो पूरे घर को नमक के पानी से धोएं. इसके बाद खुद भी स्नान कर देवी देवताओं को स्नान कराएं. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें. ग्रहण के प्रभाव सभी तरह के ग्रहण यानि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पर लागू होते हैं.
ग्रहण के बाद खुद भी स्नान करें और देवी-देवताओं को भी स्नान कराएं. खाने की चीजों पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और उसके बाद ही ग्रहण करें.

Surya Grahan in Jaipur:

जयपुर में कब देखें सूर्य ग्रहणजयपुर में सूर्य ग्रहण आप शाम 4 बजकर 31 मिनट से देख सकते हैं. ये शाम 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.

हरियाणा में कुछ ऐसा दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण लाइव कैसे देखें How To See Surya Grahan 2022 Live

ऑनलाइन देख सकते हैं सूर्य ग्रहण आप Timeanddate.com पर सूर्य ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट और YouTube चैनल दोनों पर होगी.

Surya Grahan 2022, Remedies after Solar Eclipse: सूर्यग्रहण के बाद करें ये उपाय, होगा आश्चर्यजनक असर

आपके शहर में कब दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

जयपुर में सूर्य ग्रहण 16:31 से 17:50 तक

लखनऊ में सूर्य ग्रहण 16:36 से 17:29 तक

कानपुर में सूर्य ग्रहण 16:36 से 17:32 तक

नोएडा में सूर्य ग्रहण 16:29 से 17:30 तक

मथुरा में सूर्य ग्रहण 16:31 से 17:41 तक

चण्डीगढ़ में सूर्य ग्रहण 18:23 से 17:41 तक

अहमदाबाद में सूर्य ग्रहण 16:38 से 18:06 तक

मुम्बई से सूर्य ग्रहण 16:49 से 18:09 तक

चेन्नई से सूर्य ग्रहण 17:13 से 17:45 तक

पुणे से सूर्य ग्रहण 16:51 से 18:06 तक

आपके शहर में कब दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली में सूर्य ग्रहण 16:28 से 17:42 तक

मुम्बई में सूर्य ग्रहण 16:49 से 18:09 तक

जयपुर में सूर्य ग्रहण 16:31 से 17:50 तक

लखनऊ में सूर्य ग्रहण 16:36 से 17:29 तक

कानपुर में सूर्य ग्रहण 16:36 से 17:32 तक

नोएडा में सूर्य ग्रहण 16:29 से 17:30 तक

मथुरा में सूर्य ग्रहण 16:31 से 17:41 तक

चण्डीगढ़ में सूर्य ग्रहण 18:23 से 17:41 तक

अहमदाबाद में सूर्य ग्रहण 16:38 से 18:06 तक

मुम्बई से सूर्य ग्रहण 16:49 से 18:09 तक

चेन्नई से सूर्य ग्रहण 17:13 से 17:45 तक

पुणे से सूर्य ग्रहण 16:51 से 18:06 तक

अमृतसर में सबसे पहले दिखा सूर्य ग्रहण

भारत में अमृतसर में सबसे पहले दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण. आइसलैंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से ग्रहण शुरू हो चुका है. शाम 4 बजकर 30 मिनट पर रूस में ग्रहण अपने चरम पर होगा और 6 बजकर 33 मिनट पर ग्रहण खत्म हो जाएगा.

सूर्य ग्रहण के दौरान जाप करने के मंत्र

सूर्य ग्रहण के दौरान लगातार जप करना चाहिए इन मंत्रों को...

1- “ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य:प्रचोदयात”

2- तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।

हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥

3- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये

4- प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:॥

5- ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय

जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।

6- विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिका नन्दना च्युत

दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥

विदेश में सूर्य ग्रहण जारी

यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और एशिया के कुछ भागों में साल का आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण जारी है.

कहां-कहां दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण

25 अक्टूबर को लगने जा रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के विभिन्न हिस्सों में नजर आएगा. साथ ही भारत में दिल्ली, बेंगलुरू (कर्नाटक), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), चेन्नई (तमिलनाडु), उज्जैन (मध्य प्रदेश), वाराणसी और मथुरा (दोनों उत्तर प्रदेश में) में देखा जा सकेगा.

सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य को नहीं किया जाता है. इस दौरान भगवान की मूर्ति को छूना भी वर्जित होता है. ग्रहण काल में भोजन खाने (Surya Grahan does and dont's) और पकाने की भी मनाही होती है.

कब से कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण आरंभ- 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू सूर्य ग्रहण समाप्त- 5 बजकर 42 मिनट तक

भारत में कहां-कहां लगेगा सूर्य ग्रहण

नई दिल्ली - शाम 4:28 से 5:42 तक
मुंबई - शाम 4:49 से 6:09 तक
हैदराबाद - शाम 4:58 से 5:48 तक
बेंगलुरु - शाम 5:12 से 5:56 तक
चेन्नई - शाम 5:13 से 5:45 तक
कोलकाता- शाम 4:51 से 5:04 तक
भोपाल - शाम 4:42 से 5:47 तक
चंडीगढ़ - शाम4:23 से 5:41 तक
सूर्य ग्रहण रांची में 26 मिनट दिखेगा

ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम

ग्रहण का मोक्ष यानी पूरा समय होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर अच्छे से धुलाई करें. संभव हो तो पूरे घर को नमक के पानी से धोएं. इसके बाद खुद भी स्नान कर देवी देवताओं को स्नान कराएं. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें. ग्रहण के प्रभाव सभी तरह के ग्रहण यानि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पर लागू होते हैं.
ग्रहण के बाद खुद भी स्नान करें और देवी-देवताओं को भी स्नान कराएं. खाने की चीजों पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और उसके बाद ही ग्रहण करें.

झारखंड में कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण का असर

दिवाली के अगले दिन 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है. लगभग पूरे देश में इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. रांची में 26 मिनट और हजारीबाग मे 27 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. रांची में शाम 4:48:04 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा और शाम 5:15 बजे सूर्यास्त के साथ समाप्त हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखने का आग्रह किया है. इससे आंख की रोशनी तक जा सकती है.

कब समाप्त होगा सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण आरंभ- 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू
सूर्य ग्रहण समाप्त- 5 बजकर 42 मिनट तक

सूर्य ग्रहणके दौरान न करें ये काम

सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य को नहीं किया जाता है. इस दौरान भगवान की मूर्ति को छूना भी वर्जित होता है. ग्रहण काल में भोजन खाने (Surya Grahan does and dont's) और पकाने की भी मनाही होती है.

सूर्य ग्रहण के दौरान करें मंत्रों का जाप

माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के समय मंत्रों का जाप करना शुभ होता है.इसलिए आप ग्रहण के वक्त सूर्य के मंत्रों का जाप कर सकते हैं.इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए गायत्री मंत्र का भी जाप कर सकते हैं.

सूर्य ग्रहण में गर्भवती महिलाएं दें ध्यान

  • सूतक काल से ग्रहण काल के दौरान तक गर्भवती स्त्रियां चाकू, कैंची आदि किसी भी नुकीली चीज का इस्‍तेमाल न करें. न ही सिलाई-कढ़ाई करें.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान वे घर से बाहर न निकलें. अपने पेट के हिस्से पर गेरू लगाएं. मान्यता है ऐसा न करने पर गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान हो सकता है.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटने या फिर अन्य किसी यंत्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने पर बच्चे में शारीरिक विकृति आती है.

कहां-कहां दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण

25 अक्टूबर को लगने जा रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के विभिन्न हिस्सों में नजर आएगा. साथ ही भारत में दिल्ली, बेंगलुरू (कर्नाटक), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), चेन्नई (तमिलनाडु), उज्जैन (मध्य प्रदेश), वाराणसी और मथुरा (दोनों उत्तर प्रदेश में) में देखा जा सकेगा.

कितने बजे से शुरू होगा सूर्य ग्रहण?

25 अक्टूबर को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिन में 02 बजकर 29 मिनट से आइसलैंड होगा और शाम 06 बजकर 20 मिनट में अरब सागर में खत्म होगा. सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे 3 मिनट की होगी. भारत की राजधानी नई दिल्ली में यह सूर्य ग्रहण शाम करीब 04:29 पर शुरू होगा और सूर्यास्त के साथ शाम 6:09 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

ग्रहण के बाद करें ये काम

 ग्रहण का मोक्ष यानी पूरा समय होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर अच्छे से धुलाई करें. संभव हो तो पूरे घर को नमक के पानी से धोएं. इसके बाद खुद भी स्नान कर देवी देवताओं को स्नान कराएं. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें. ग्रहण के प्रभाव सभी तरह के ग्रहण यानि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पर लागू होते हैं.
ग्रहण के बाद खुद भी स्नान करें और देवी-देवताओं को भी स्नान कराएं. खाने की चीजों पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और उसके बाद ही ग्रहण करें.

सूर्य की करें आराधना

माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के समय मंत्रों का जाप करना शुभ होता है.इसलिए आप ग्रहण के वक्त सूर्य के मंत्रों का जाप कर सकते हैं.इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए गायत्री मंत्र का भी जाप कर सकते हैं.

सूर्य ग्रहण 2022 समय


सूर्य ग्रहण आरंभ- 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू
सूर्य ग्रहण समाप्त- 5 बजकर 42 मिनट तक

भारत के इन जगहों पर दिखेगा सूर्य ग्रहण

भारत में साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी और मथुरा में नजर आयेगा.

सूर्य ग्रहण रांची में 26 मिनट दिखेगा

दिवाली के अगले दिन 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण लग रहा है. लगभग पूरे देश में इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. रांची में 26 मिनट और हजारीबाग मे 27 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. रांची में शाम 4:48:04 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा और शाम 5:15 बजे सूर्यास्त के साथ समाप्त हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखने का आग्रह किया है. इससे आंख की रोशनी तक जा सकती है.

भारत के कुछ शहरों में 1 घंटे से अधिक समय तक सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा वह शहर है-

नई दिल्ली - शाम 4:28 से 5:42 तक
मुंबई - शाम 4:49 से 6:09 तक
हैदराबाद - शाम 4:58 से 5:48 तक
बेंगलुरु - शाम 5:12 से 5:56 तक
चेन्नई - शाम 5:13 से 5:45 तक
कोलकाता- शाम 4:51 से 5:04 तक
भोपाल - शाम 4:42 से 5:47 तक
चंडीगढ़ - शाम4:23 से 5:41 तक
सूर्य ग्रहण रांची में 26 मिनट दिखेगा

27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण

ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार दीपावली पर 27 साल बाद सूर्य ग्रहण का साया पड़ रहा है.इससे पूर्व 1995 में दीपवाली के दिन सूर्य ग्रहण पड़ा था.

सूर्य ग्रहण को खुली आंखों से देख सकते हैं या नहीं?

आसमान में होने वाली इस खगोलीय घटना (Surya Grahan 2022) को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि सूर्य की किरणें आखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. सूर्य ग्रहण को टेलीस्कोप से भी नहीं देखना चाहिए. इसे देखने के लिए विशेष रूप से बनाए गए चश्मों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Surya Grahan, Solar Eclipse 2022 Remedies: आज लगने वाला है सूर्यग्रहण, इस दौरान जरुर करें ये उपाय

सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम


सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य को नहीं किया जाता है. इस दौरान भगवान की मूर्ति को छूना भी वर्जित होता है. ग्रहण काल में भोजन खाने (Surya Grahan does and dont's) और पकाने की भी मनाही होती है.

सूर्य ग्रहण कल

साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. इस दिन गोवर्धन पूजा भी है. यह भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य कई देशों में भी नजर आएगा. हालांकि भारत में इसका प्रभाव आंशिक रहेगा.

कैसे लगता है सूर्य ग्रहण

खगोल शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाते हैं. तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और तीसरा ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था.

सूतक कितने बजे लगेगा?

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही शुरू हो जाएगा. भारत में सूर्य ग्रहण 4 बजे के करीब दिखेगा इसलिए सूतक काल 24 अक्‍टूबर की रात को सुबह 4 बजे से शुरू हो होगा. इसी कारण दिवाली के अगले दिन मनाये जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा 25 की बजाय 26 अक्टूबर को मनाया जायेगा वहीं भाईदूज 27 अक्टूबर को मनाया जायेगा.

27 साल बाद दिवाली के दिन लगने जा रहा सूर्य ग्रहण

एक्सपर्ट के अनुसार करीब 27 साल बाद दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसी स्थिति इससे पहले 1995 में बनी थी जब दीपावली के दिन ही सूर्य ग्रहण लगा था.

झारखंड में इस समय शुरू होगा सूर्य ग्रहण

दिवाली के अगले दिन 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण लगेगा. लगभग पूरे देश में इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. रांची में 26 मिनट और हजारीबाग मे 27 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. रांची में शाम 4:48:04 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा और शाम 5:15 बजे सूर्यास्त के साथ समाप्त हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखने का आग्रह किया है. इससे आंख की रोशनी तक जा सकती है.

सूर्य ग्रहण के बाद इस दिन लगेगा चंद्र ग्रहण

  • दूसरा सूर्य ग्रहण (आंशिक): 25 अक्टूबर, 2022

  • दूसरा चंद्र ग्रहण (पूर्ण): 7-8 नवंबर, 2022

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल

साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. इस दिन गोवर्धन पूजा भी है. यह भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य कई देशों में भी नजर आएगा. हालांकि भारत में इसका प्रभाव आंशिक रहेगा.

सूर्य ग्रहण के दौरान न करें ये काम

ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण के समय भोजन या फिर पानी का सेवन नहीं करें. ग्रहण के दौरान नाखून काटना, बाल में कंघी करना और दातों की सफाई नहीं करना चाहिए. इस दौरान चाकू या धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें. सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से न देखें. इससे आपकी रेटिना प्रभावित हो सकती है. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

Surya Grahan, Solar Eclipse 2022 Date, Time In India: सूर्य ग्रहण कल, भारत में कहां, कब, कैसा आयेगा नजर?

सूर्य ग्रहण सूतक

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही शुरू हो जाएगा. भारत में सूर्य ग्रहण 4 बजे के करीब दिखेगा इसलिए सूतक काल 24 अक्‍टूबर की रात को सुबह 4 बजे से शुरू हो होगा. इसी कारण दिवाली के अगले दिन मनाये जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा 25 की बजाय 26 अक्टूबर को मनाया जायेगा वहीं भाईदूज 27 अक्टूबर को मनाया जायेगा.

सूर्य ग्रहण उपाय

सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद लोंगों को स्नान, ध्यान और पूजा करना चाहिए. उसके बाद मां लक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा करनी चाहिए. इसके बाद घर-परिवार में कृपा करने की प्रार्थना करें.  इससे मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की कमी नहीं होगी.

सूर्य ग्रहण क्या है?

खगोल शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाते हैं. तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और तीसरा ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था.

साल 2022 में सूर्य और चंद्र ग्रहण

  • दूसरा सूर्य ग्रहण (आंशिक): 25 अक्टूबर, 2022

  • दूसरा चंद्र ग्रहण (पूर्ण): 7-8 नवंबर, 2022

झारखंड के विभिन्न शहरों में कब लगेगा सूर्य ग्रहण

दिवाली के अगले दिन 25 अक्तूबर को सूर्यग्रहण लगेगा. लगभग पूरे देश में इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. रांची में 26 मिनट और हजारीबाग मे 27 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. रांची में शाम 4:48:04 बजे सूर्यग्रहण शुरू होगा और शाम 5:15 बजे सूर्यास्त के साथ समाप्त हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखने का आग्रह किया है. इससे आंख की रोशनी तक जा सकती है.

27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण

एक्सपर्ट के अनुसार करीब 27 साल बाद दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसी स्थिति इससे पहले 1995 में बनी थी जब दीपावली के दिन ही सूर्य ग्रहण लगा था.

कितने बजे लगेगा सूतक?

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही शुरू हो जाएगा. भारत में सूर्य ग्रहण 4 बजे के करीब दिखेगा इसलिए सूतक काल 24 अक्‍टूबर की रात को सुबह 4 बजे से शुरू हो होगा. इसी कारण दिवाली के अगले दिन मनाये जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा 25 की बजाय 26 अक्टूबर को मनाया जायेगा वहीं भाईदूज 27 अक्टूबर को मनाया जायेगा.

कल लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

साल 2022 का आखिरी सूर्यग्रहण कल यानी दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण तब लगता है, जब सूरज और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता और वह सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर आने से कुछ समय के लिए रोक देता है. जानें भारत में सूर्य ग्रहण लगने का समय क्या है और कहां-कहां देखा जा सकेगा और सूर्य ग्रहण देखते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना और सेफ्टी रूल्स फॉलो करना बेहद जरूरी है.

साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण



साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा। इस दिन गोवर्धन पूजा भी है। यह भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य कई देशों में भी नजर आएगा। हालांकि भारत में इसका प्रभाव आंशिक रहेगा।

सूर्य ग्रहण क्या है?

खगोल शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाते हैं. तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और तीसरा ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था.

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या ना करें?

ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण के समय भोजन या फिर पानी का सेवन नहीं करें. ग्रहण के दौरान नाखून काटना, बाल में कंघी करना और दातों की सफाई नहीं करना चाहिए. इस दौरान चाकू या धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें. सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से न देखें. इससे आपकी रेटिना प्रभावित हो सकती है. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलायें न करें इन चीजों का प्रयोग


सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं किसी भी नुकीली चीजों का प्रयोग तो कदापि न करें. क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर उनके शिशु के अन्दर विकृति आ सकती है. इस समय वे किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई का भी कोई कार्य न करें. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना, कपड़े की सिलाई करना और नुकीले या धारदार उपकरणों के काम से बचना चाहिए. इससे बच्चे को शारीरिक दोष हो सकता है.

सूर्य ग्रहण के बाद करें ये उपाय , होगी धन वर्षा


सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद लोंगों को स्नान, ध्यान और पूजा करना चाहिए. उसके बाद मां लक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा करनी चाहिए. इसके बाद घर-परिवार में कृपा करने की प्रार्थना करें.  इससे मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की कमी नहीं होगी.

27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण



ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार दीपावली पर 27 साल बाद सूर्य ग्रहण का साया पड़ रहा है.इससे पूर्व 1995 में दीपवाली के दिन सूर्य ग्रहण पड़ा था.

कहां नजर नहीं आएगा सूर्यग्रहण


यह ग्रहण अफ्रीका के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका महाद्वीपों से दिखाई नहीं देगा.

कहां-कहां दिखेगा सूर्यग्रहण


सूर्यग्रहण भारत के साथ अन्य कई देशों में दिखाई देगा. भारत में इसका प्रभाव आंशिक रूप से रहेगा. यह ग्रहण पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यूरोप और अफ्रीका के कुछ देशों उत्तरी हिन्द महासागर, पश्चिमी एशिया आदि में ज्यादा समय तक दिखाई देगा.

Exit mobile version