Last Surya Grahan 2022: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा के दिन लगेगा. दीपावली के ठीक दूसरे किदन यह सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जो कि काफी महत्वपूर्ण ग्रहण होगा. यह ग्रहण 4 घंटे और 3 मिनट का होगा.
साल 2022 का दूसरा ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर 05 बजकर 24 मिनट तक सूर्य ग्रहण रहेगा. हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. जिसके कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा.
दिवाली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट उत्सव मनाया जाता है. इसे पड़वा भी कहते हैं.
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा क्योंकि यह सूर्य भारत में नहीं देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. जबकि सूतक काल ग्रहण समाप्त होने पर खत्म होता है. यह सूर्य ग्रहण यूरोप, अफ्रीका महाद्वीप का उत्तरपूर्वी भाग, एशिया का दक्षिण-पश्चिमी भाग और अटलांटिक में देखा जा सकता है.
साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा. इस कारण भारत पर इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पडेगा.
ज्योतिष के मुताबिक़, वैसे तो सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से लग जाता है और ग्रहण समाप्त होने के साथ ही समाप्त होता है. मुख्य रूप से सूर्य ग्रहण का सूतक काल वहीँ मान्य होता है, जहां पर सूर्य ग्रहण दिखाई देता है. चूँकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस लिए यहाँ पर सूतक काल मान्य नहीं होगा.