Surya Grahan 2023 In India Date and Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा, सूतक काल समेत डिटेल जानें

Surya Grahan 2023 In India Date and Time: 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा, ग्रहण शुरू होने का समय और सूर्य ग्रहण समाप्त होने का समय क्या है. भारत में सूतक काल के बारे में जान लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 1:18 PM
an image

Surya Grahan 2023 In India Date and Time: इस साल का सबसे पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण है जो 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. ग्रहण एक आकर्षक प्राकृतिक घटना है लेकिन कई पारंपरिक संस्कृतियों में और आज भी इसे अंधविश्वासों और संकेतों से जुड़ कर देखा जाता है. अप्रैल में लगने जा रहा यह सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण (Hybrid solar eclipse) होगा जिसे अत्यंत दुर्लभ प्रकार का ग्रहण माना जाता है. जानें साल का पहला सूर्य ग्रहण कब, कहां लगेगा? भारत में दिखेगा या नहीं? 20 अप्रैल सूर्य ग्रहण का सूत काल मान्य होगा या नहीं, कंकणाकृति सूर्य ग्रहण क्या है?

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण तारीख, समय (Surya Grahan 2023 Date Time)

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 7:04 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगा. कंकणाकृति सूर्य ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा जिसे वलयाकार सूर्य ग्रहण भी कहते हैं.

सूर्य ग्रहण कहां दिखेगा (Surya Grahan 2023 When and where to watch)

20 अप्रैल 2023, गुरुवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसी वजह से इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर जैसी जगहों में देखा जा सकेगा.

Surya Grahan 2023: भारत में सूतक काल का समय

साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले से शुरू हो जाता है. इस दौरान शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं. भगवान की मूर्ति को स्पर्श नहीं किया जाता है.

कंकणाकृति सूर्यग्रहण क्या है? (
What is Kankanakriti solar eclipse?)

चंद्रमा जब सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब सूर्य ग्रहण लगता है. 20 अप्रैल को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण भी कहा कहते हैं. बता दें कि चंद्रमा जब धरती से काफी दूर रहते हुए पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है तो कंकणाकृति या वलयाकार सूर्य ग्रहण लगता है. इसमें ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं ढक पाता है. धरती से देखने पर सूर्य का बाहरी हिस्सा किसी कंगन की तरह दिखता है. कंगन की तरह चमकने वाले इस सूर्य ग्रहण को ही वलयाकार सूर्य ग्रहण या कंकणाकृति सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

Surya Grahan, Chandra Grahan 2023 List: 2023 में ग्रहणों की तिथि सूची

20 अप्रैल: सूर्य ग्रहण (संकर या Hybrid)

5 मई: चंद्र ग्रहण (पेनुमब्रल या Penumbral)

14 अक्टूबर, शनिवार: सूर्य ग्रहण (वलयाकार या Annular)

28-29 अक्टूबर, शनिवार: चंद्र ग्रहण (आंशिक या Partial)

Exit mobile version